India News (इंडिया न्यूज), Pakistan: पाकिस्तानी इस्लामिक स्कॉलर तारिक मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनकी शादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से टूट गई। उन्होंने कहा, वह भारत में एक लड़की से शादी करना चाहते थे लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद 2014 और 2019 में उनका वीजा खारिज कर दिया गया।
करते हैं अधिक बच्चा पैदा करने की वकालत
मुफ्ती तारिक मसूद अक्सर अपने अनुयायियों से पाकिस्तान में अधिक से अधिक शादियां और बच्चे पैदा करने की वकालत करते नजर आते हैं। उन्होंने चार महिलाओं से शादी की है और उनके 16 बच्चे हैं।
वायरल वीडियो में कही यह बात
वायरल वीडियो में उन्होंने कहा, “मेरी शादी इंडिया में होते-होते रह गई, दिल के अरमां आंसूओं में बह गए.. उनके बच्चे हमको मामू कह गए।” उन्होंने आगे कहा, “मेरी भी होने लगी थी लेकिन वो मोदी सरकार की हुकूमत आ गई, ना इधर का वीजा लग सकता था ना उधर तो मैं खा अब इतना लंबा प्रोग्राम हम चला नहीं सकता।
मसूद ने कहा, ”ये पुरानी बात है जब मोदी सरकार नई आई और हमने सोचा अगले हुकूमत पे सोचेंगे तो अगली बार फिर मोदी सरकार आ गई। मोदी ही ज़िम्मेदार है मेरी शादी तुड़वाने का।
उन्होंने कहा, “मैंने सोचा कि 10 साल तक कौन इंतजार करेगा, वह एक बार आए और फिर अगला चुनाव भी जीत गए.. अगर वह दोबारा सत्ता में आते तो मैं यहीं इंतजार में बैठा रहता।”
उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसे शादी हम फिर करते ही नहीं, मेरा मन है शादी हो और फोरन रुक्सती हो,यही नहीं कि 10 साल इंतजार करो।
चार शादियां कर चुके हैं हाफ़िज़ अहमद
पाकिस्तानी यूट्यूबर हाफ़िज़ अहमद के साथ एक साक्षात्कार के अनुसार, तारिक की चार शादियों से चार पत्नियाँ और सोलह बच्चे हैं। सभी लोग अलग घर में रहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी चार शादियां अच्छी रहीं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पहली पत्नी के साथ तालमेल बिठाने के लिए संघर्ष करना पड़ा और संघर्ष में काफी समय बिताया।