India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan News : पाकिस्तान में ईद के मौके पर बलूचिस्तान के जेल से 17 कैदी फरार हो गए। बता दें पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की इसमें एक कैदी की मौत हो गई। वहीं बलूचिस्तान जेल महानिरीक्षक मलिक शुजा कासी ने कहा कि हिंसा और गोलीबारी में कुछ पुलिस गार्ड और कैदी घायल हो गए।जेल में ही खुली जगह पर ईद के मौके पर नमाज अदा की जा रही थी, तभी कुछ कैदी वहां से भाग निकले। उन्होंने आगे बताया कि जाहिर तौर पर इन कैदियों ने भागने की योजना बनाई थी और ईद की नमाज के दौरान इसे अंजाम दिया। ईद की नमाज के लिए अपनी बैरक के बाहर ही उन्होंने पुलिस गार्डों पर जानलेवा हमला कर दिया था।
बाहर से मिली होगी मदद- पुलिस
आगे उन्होंने बताया कि हालांकि जेल में तैनातपुलिसकर्मियों ने उनको रोकने की कोशिश भी की और उन्होंने फायरिंग की लेकिन 17 कैदी भागने में सफल रहे जबकि एक मारा गया। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी योजना सफल बनाने के लिए बाहर से मदद मिली थी।
कासी ने बताई भागने की सूची
कासी ने बताया कि भागने वाले कैदियों की सूची तैयार की गई है और उनमें से कुछ आतंकवादी गतिविधियों के सिलसिले में जेल में बंद थे। बता दें,चमन जेल ईरान की सीमा के पास स्थित है और सुरक्षा बलों को डर है कि कैदियों ने अपने साथियों की मदद से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर ली होगी।
ये भी पढ़े-