India News(इंडिया न्यूज),Pakistan News: पाकिस्तान की राजनीति में इन दिनों भूचाल सा आया हुआ है या यूं कहें कि, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के पाकिस्तान आगमन से पाकिस्तानी राजनीति में गर्माहट आ गई है। वहीं इन सब के बीच पाकिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री मुर्तजा सोलंगी पूर्व पीएम के पक्ष में आते दिखें है। जहां सूचना मंत्री मुर्तजा ने कहा कि, नवाज शरीफ जेल से भागने के बाद लंदन नहीं गए और अगले महीने उनकी वापसी पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अदालत के अनुमति से विदेश गए- मुर्तजा
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, रविवार को एक संबोधन के दौरान पाकिस्तानी सूचना मंत्री सोलंगी ने कहा कि नवाज शरीफ पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टी के नेता हैं। वह तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। नवाज जेल से भागने के बाद नहीं बल्कि, अदालत और पूर्व सरकार की अनुमति से विदेश गए थे। हालांकि, सोलंगी का कहना है कि वह नहीं बता सकते कि नवाज सुरक्षात्मक जमानत हासिल करेंगे या फिर अदालत जाएंगे। यह तो नवाज खुद या कानून तय करेगा।
पाकिस्तान सरकार पर बोला था हमला
जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के ऊपर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका देश दुनिया से पैसे की भीख मांग रहा है, जबकि भारत चांद पर पहुंच गया है और जी-20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। देश की अर्थव्यवस्था पिछले कई वर्षों से एक फ्री फॉल मोड में है, जिससे गरीब जनता पर अनियंत्रित दो अंकों की मुद्रास्फीति के रूप में अनकहा दबाव आ रहा है।
जानिए क्या है नवाज पर आरोप
जानकारी के लिए बता दें कि, बीते नवंबर 2019 में अल अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल की जेल की सजा काट रहे शरीफ को तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने चिकित्सा आधार पर देश छोड़ने में मदद की थी। जिसके बाद पीएमएल-एन का कहना है कि, वह अगले महीने उनके लाहौर पहुंचने से पहले उनके लिए एहतियातन जमानत हासिल कर लेगी। उनकी पार्टी ने उनकी वापसी पर ऐतिहासिक स्वागत की योजना बनाई है।
ये भी पढ़े
- इंडिया गठबंधन में PM पद के उम्मीदवार के लिए नीतीश के नाम की ही घोषणा होगी: JDU नेता महेश्वर हजा
- UP News: पंचर बनाने वाले का बेटा बना जज, पहली ही कोशिश में मिली कामयाबी