India News, (इंडिया न्यूज), Pakistan News: पाकिस्तान ने मंगलवार को गौरी मिसाइल का सक्सेसफूल परीक्षण किया है। इससे पहले इस मिसाइल का परीक्षण 5 साल पहले पाकिस्तान ने किया था। रावलपिंडी में आईएसपीआर की तर से जारी बयान के अनुसार, मिसाइल लॉन्च को कमांडर आर्मी स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड, डिप्लोमेट फोर्सेस के वरिष्ठ अधिकारियों, वैज्ञानिकों और रणनीतिक संगठन के इंजीनियरों की मौजूदगी में किया गया। वहीं एएसएफसी ने लॉन्चिग के बाद पाकिस्तान सेना के इस सफलता पर वैज्ञानिकों और इंजीनियरों तारीफ की है।
बता दें कि पाकिस्तान ने ये ट्रेनिंग लॉन्च सेना की रणनीतिक बल कमांड के ऑपरेशनल और टेक्नीकल क्षमता की परख के लिए की है। इससे पाकिस्तानी की सेना की रणनीतिक क्षमता बढ़ेगी। गौरी मिसाइल परमाणु हथियारों को ले जाने की क्षमता रखती है और इस मिसाइल की रेंज 1300 किलोमीटर है।
पाकिस्तान मीडिया ने कुछ साल पहले इस मिसाइल को लेकर दावा किया था कि गौरी मिसाइल 1300 किलोमीटर की कथित रेंज वाली और 700 किलोग्राम का पेलोड ले जाने में सक्षम गौरी मिसाइल को सियालकोट और कराची के बीच भारत के साथ सीमा पर 6 स्थानों पर तैनात किया गया है।
इस मिशाइल को लेकर दावा किया गया कि इस तैनाती के परिणामस्वरूप पाक मिसाइलें नई दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, नागपुर, मुंबई, जालंधर और जैसलमेर जैसे भारतीय शहरों को निशाना बनाने में सक्षम होंगी।
बता दें कि गौरी-I का पहला परीक्षण 6 अप्रैल 1998 को झेलम कैंट के पास टीला टेस्ट फायरिंग रेंज से किया गया था। इसे एक ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर से दागा गया और 9 मिनट और 58 सेकंड की उड़ान में इसने 1,100 किमी की यात्रा की। इशके बाद अलग-अलग समय पर इसके खई परीक्षण किए जाते रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Vijayadashami 2023: दशहरा के दिन इस जगह होती है रावण की पूजा, कारण जानकर रह जाएंगे दंग
India News(इंडिया न्यूज़),Manorama Devi Biography: बिहार उपचुनाव 2024 की लहर थम गई है। बीते शनिवार…
Maharashtra Leader of Opposition: अब महा विकास अघाड़ी में शामिल कोई भी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के पालम इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), Stubble Burning: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पराली जलाने की…
India News (इंडिया न्यूज़),Jama masjid Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Tourism: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण बड़ी संख्या में…