पाकिस्तान के क़्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस में गुरुवार 16 फरवरी को धमाका हुआ है। धमाके में दो यात्रियों की मौत हो गई और चार घायल हो गए हैं। धमाका उस वक्त हुआ जब क़्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन पेशावर से क़्वेटा आ रही थी। फिलहाल इस हमले की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे पहले पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में भयानक सुसाइड ब्लास्ट हुआ था जिसमें 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता बाबर अली ने बताया कि विस्फोट जाफर एक्सप्रेस की बोगी नंबर 4 में सिलेंडर फटने के चलते हुआ। ट्रेन में सवार एक यात्री अपने साथ सिलेंडर लेकर आया था। उसने सिलेंडर को टॉयलेट में छिपा दिया था। ट्रेन में रखे इस सिलेंडर में ही विस्फोट हो गया।
घटना के बाद मौके पर बम स्क्वॉड (Bomb Squad) की टीम के साथ रेस्क्यू दल भी पहुंच गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, जांचकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया।
पिछले महीने जनवरी में पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में जोरदार ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। यह हमला पुलिस लाइन जैसे संवेदनशील इलाके में स्थित एक मस्जिद में हुआ था। हालांकि, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले से किनारा किया था लेकिन पाकिस्तानी एजेंसियों की जांच में सामने आया कि यह हमला टीटीपी ने करवाया था।
ये भी पढ़े- Sultanpur Train Accident: दो मालगाड़ियों में जोरदार टक्कर, पटरी से उतरे डिब्बे, यातायात बाधित
अपने माता-पिता को खोने के बाद Shah Rukh Khan की तबाह हो गई थी दुनिया,…
Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की साख…
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के शहरी सीमा में स्थित पोआमा वानिकी अनुसंधान केंद्र…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: MP के सरकारी स्कूलों में 9वीं से लेकर 12वीं तक…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: संभल में हुई हिंसा के बाद अगले 24…
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक चालक ने 15…