India News ( इंडिया न्यूज), Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह वो बर्बाद कर दिया। इस एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय और लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ समेत 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया था। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने सबूत के साथ पाकिस्तान को बेनकाब किया। फिर भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर की अकड़ कम नहीं हुई है। सीजफायर के बाद पाकिस्तान अपनी जीत मान रहा है। बल्कि सच्चाई कुछ और ही है।
भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की कमर पूरी तरह से टूट गई है। वह पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान अपने देश के अंदर ही पनप रहे दुश्मनों से निपट नहीं पा रहा है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA), बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जैसे आतंकी संगठन लगातार पाकिस्तानी सेनाओं पर हमला कर रहे हैं। बता दें कि, आंतरिक संघर्षों, आतंकी घटनाओं और भारत की जवाबी कार्रवाई के कारण पिछले 5 महीनों के दौरान पाकिस्तान में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल और आतंकी मारे गए हैं।
Pakistan News (पाकिस्तान की टूट गई कमर)
खुफिया एजेंसियों की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक पाकिस्तान को अपने हाल के सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है, खासकर बलूचिस्तान और एलओसी के आसपास के इलाकों में। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 5 महीनों में अकेले बलूचिस्तान में 350 से ज्यादा बड़े हमले और करीब 20 छोटे पैमाने पर घात लगाकर हमले हुए हैं वहीं, 398 पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं, जो पिछले कई सालों में सबसे ज्यादा है। ये आंकड़े ऑपरेशन सिंदूर से पहले के हैं।
इन आंकड़ों से साफ है कि पाकिस्तान न सिर्फ आतंकियों को पनाह देने की अपनी नीति का खामियाजा भुगत रहा है, बल्कि भारत की आतंकवाद विरोधी नीति और सैन्य रणनीति के कारण भी उसे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बुरी तरह हिलाकर रख दिया है और अब वहां की अंदरूनी स्थिति भी लगातार अस्थिर होती जा रही है।