India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Nuclear Weapons News : अमेरिका में कुछ दिन पहले पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई बैठक से भारत के दोनों पड़ोसी चीन-पाकिस्तान को काफी मिर्ची लग गई है। उसके अलावा भारत-अमेरिका के बीच F-35 लड़ाकू जेट को लेकर चल रही बात से पाकिस्तान में हो हड़कंप मच गया है। वहां की आवाम भारत की लगातार बढ़ती ताकत से पागल हो गई है। पाकिस्तान को एक्सपर्ट को डर है कि भारत की बढ़ती ताकत उनके लिए आफत बन जाएगी और अब सिर्फ परमाणु बम ही उनको भारत से बचा सकता है। इस वक्त पाकिस्तान की हालत खस्ता है। वहां की आवाम को आटा, बिजली, पेट्रोल सबके लाले पड़े हैं।
Pakistan Nuclear Weapons News
वहां की जनता इतना ज्यादा पागल हो गई है कि वो पाकिस्तान के परमाणु बम को बेचने की बात कर रहे हैं। पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि इंडिया तब अटैक करेगा, जब हम बहुत कमज़ोर हो जाएंगे। तो वो हमसे गिलगित बाल्टिस्तान ले लेंगे। इसके अलावा वहां की जनता ये भी बात कर रही है कि हालात ज्यादा खराब हुए तो अमेरिका उनसे उनके न्यूक्लियर हथियार छिन लेगा।
पाकिस्तान के Social Media खासपर यू-ट्यूब पर ऐसे बयानों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
पाकिस्तान की आवाम कह रही है कि शहबाज शरीफ से लेकर पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) प्रमुख जनरल मुनीर तक पाकिस्तान को चलाने वाले सभी चेहरे बार बार अपने परमाणु बमों की तरफ देख रहे हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि आधे पाकिस्तान को लगता है कि अब परमाणु बम ही उनका रखवाला है और आधे पाकिस्तान को लगता है वहां की सरकार परमाणु बम को भी गिरवी रखने वाली है।
अमेरिका भारत को F-35 फाइटर जेट और उससे रिलेटेड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और दूसरी एडवांस हथियार प्रणालियों देने के लिए लगातार ऑफर दे रहा है। इससे पाक में हल्ला मच गया है। इसके बाद से चीन-पाकिस्तान दोनों ही काफी परेशान चल रहे हैं। इसके अलावा भारतीय सेना तेजी से अपना हथियारों का जखीरा बढ़ा रही है।
भारत अमेरिका के अलावा रूस और फ्रांस से हथियार और तकनीक हासिल कर रहा है। भारत ऐसी हथियार प्रणालियां तैयार कर रहा है जो पाकिस्तान का पलक झपकते खेल खत्म कर देंगी। इसी वजह से पाक की आवाम ये कह रही है कि उनकी सरकार परमाणु बम को गिरवी रखने का प्लान बना चुके हैं।