India News(इंडिया न्यूज),Pakistan On Rajnath Singh Remarks: भारत आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को हर तरफ से घेर रहा है। उसके नेता बार-बार अपनी परमाणु शक्ति का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुझाव दिया है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार की निगरानी करनी चाहिए। इस पर पाकिस्तान भड़क गया और उसने धमकी देते हुए कहा कि वह परमाणु हथियारों के बिना भी भारत को रोकने में सक्षम है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह राजनाथ सिंह की टिप्पणी की कड़ी निंदा करता है। मंत्रालय के बयान में कहा गया, “ये गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियां पाकिस्तान की गहरी असुरक्षा और पारंपरिक तरीकों से भारतीय आक्रमण के खिलाफ अपने प्रभावी बचाव और प्रतिरोध को लेकर उसकी हताशा को दर्शाती हैं। पाकिस्तान की पारंपरिक क्षमताएं भारत को रोकने के लिए पर्याप्त हैं, बिना किसी आत्म-लगाए गए ‘परमाणु ब्लैकमेल’ के, जिससे नई दिल्ली पीड़ित है।”
दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैनिकों की युद्ध तत्परता की समीक्षा करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने पहले जम्मू दौरे पर थे। श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में भारतीय सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया ने देखा है कि पाकिस्तान ने किस तरह गैरजिम्मेदाराना तरीके से भारत को धमकाया है। आज श्रीनगर की धरती से मैं यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे गैरजिम्मेदार और दुष्ट देश के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं। रक्षामंत्री ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को आईएईए की निगरानी में लिया जाना चाहिए।
वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पाकिस्तान में किसी भी परमाणु सुविधा से कोई विकिरण रिसाव और उत्सर्जन नहीं हुआ है। हालांकि, अभी तक राजनाथ सिंह के उस सुझाव पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की परमाणु सुविधाओं को वैश्विक निकाय की निगरानी में लाने का सुझाव दिया है।