India News(इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों आंतरिक क्लेश से जुझ रहा है। जहां आय दिन घरेलू दंगे की खबर आती रहती है। जिसके बाद अभी पाकिस्तान कई चर्च में हुए हमले को लेकर पाकिस्तान की स्थिति गंभीर है। जहां चर्चों पर हुए हमले में पुलिस लगातार कार्रवाईयां कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, हिंसा में 21 चर्चों के साथ 100 ईसाई परिवारों के घर जला दिए गए थे। वहीं इस मामले में 60 और लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब हिरासत में लिए गए संदिग्धों की कुल संख्या 200 से अधिक हो गई है।
ईसाइयों के आवास पर हुआ था हमला 145 संदिग्ध हुए थे गिरफ्तार
जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिनों में पंजाब की प्रांतीय राजधानी लाहौर से 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद जिले के जरनवाला शहर में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पिछले हफ्ते 21 चर्चों और ईसाइयों के कई घरों में तोड़फोड़ और आग लगा दी थी। जहां एक ईसाई कब्रिस्तान और स्थानीय सहायक आयुक्त के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। इसके बाद पुलिस ने 145 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।
20 लाख की मुआवजा राशि की घोषणा (Pakistan)
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, पंजाब सरकार ने 94 ईसाई परिवारों को उनके घरों के पुनर्निर्माण के लिए प्रत्येक को 20 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी। जहां ईसाई नेताओं का कहना है कि, हिंसा में कम से कम 200 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और सभी को मुआवजा दिया जाना चाहिए। कैथोलिक नेता फ्रांसिस आबिद तनवीर का कहना है कि, जरनवाला का सबसे बड़ा चर्च, कैथोलिक चर्च समेत 20 अन्य चर्च और 200 घर जला दिए गए हैं। इसके अलावा भीड़ ने इन घरों से कीमती सामान भी लूट लिया था।
ये भी पढ़े
- Chandrayan- 3: रूस की गलती कैसे बनी भारत कैसे बनी ताकत? कहां पर चुका था रूस
- Farrukhabad News : खनन माफियाओं की दबंगई, चौकी इंचार्ज को दी भद्दी भद्दी गलियां, बीजेपी का कार्यकर्ता होने की दे डाली धमकी