India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan, दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद के निचले सदन ‘नेशनल असेंबली’ को 5 साल का कार्यकाल पूरा होने से तीन दिन पहले ही भंग करने की सिफारिश कर दी। इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मंजूर भी कर लिया है। नेशनल एसेंबली भंग होने से पाकिस्तान में 90 दिन में चुनाव कराना होगा। अगर नेशनल असेंबली अपना कार्यकाल पूरा करती तो 60 दिन के अंदर चुनाव कराना होता।
अब क्या होगा?
नेशनल एसेंबली भंग होने के बाद पाकिस्तान के नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक पीएम चुना जाएगा। कार्यवाहक पीएम सत्तापक्ष और विपक्ष की सहमति से होगा और ऐसी स्थिति नहीं बनती है तो पाकिस्तान का चुनाव आयोग प्रस्तावित नामों से कार्यवाहक पीएम चुनेगा।
2024 से पहले चुनाव संभव नहीं
पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने कहा था कि आम चुनाव 2024 के जनवरी या फ़रवरी से पहले संभव नही है। 2023 डिजिटल जनगणना के मुताबिक आम चुनाव 2024 के जनवरी या फरवरी से पहले संभव नहीं है। नेशनल असेंबली के सदस्यों की संख्या 342 है, लेकिन इनमें सिर्फ 272 सदस्य ही प्रत्यक्ष मतदान के जरिए चुने जाते हैं। बाकी 70 उम्मीदवारों के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव होता है। 70 सीटों में 60 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होती हैं तो 10 सीटें पाकिस्तान के पारंपरिक और धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आरक्षित होती हैं।
परिसीमन किया जाएगा
ई जनगणना के मुताबिक पाकिस्तान का चुनाव आयोग सीटों का परिसीमन करेगा, जिसके बाद ही चुनाव की संभावना है हालांकि परिसीमन से सीटों की संख्या में बदलाव नही होगा। पाकिस्तान में अगले साल ही आम चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में कार्यवाहक सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी।
यह भी पढ़े-
- मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर बोले अमित शाह, कहा- ‘PM ने रात 4 बजे मुझे कॉल किया’
- ज्ञानवापी सर्वे में अब ASI टीम से दूर रहेंगे हिंदू और मुस्लिम पक्ष, प्रशासन ने देर रात की बैठक