India News (इंडिया न्यूज), PoK Launchpad To Attack India: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान कंगाली की कगार पर खड़ा है। दूसरे देशों से मदद की भीख मांगनी पड़ रही है लेकिन फिर भी अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हाल ही में पाकिस्तान के आतंकवादियों की पोल खुली है, जिसे सुनकर बड़े-बड़े रक्षा विशेषज्ञ माथा पीट लेंगे। पता चला है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक साजिश चल रही है और भारत पर आतंकी हमले की तारीखें भी तय कर ली गई हैं। भारतीय आर्मी को दुश्मनों की करतूतें पता चल गई हैं और अब उनकी खबर ली जाएगी।

ISI की नाक नीचे चल रहा क्या  खेल?

भारत में आतंकी हमले की इस साजिश POK में लांच पैड तैयार हो रहे लॉन्च पैड से चल रही है। इस लांच पैड के जरिए ISI की नाक के नीचे से ये आतंकी खुली छूट पाकर दो महीनों का प्लान बना चुके हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों को इस नीच प्लान की पूरी डिटेल मिल गई है। बताया जा रहा है कि अप्रैल और मई महीने में जब बर्फ पिघल जाएगी तब भारत पर टेरर स्टाइक की जा सकती है। यही नहीं संदिग्ध हैंडलर्स के नाम भी सामने आ चुके हैं और हर उस कोने की खबर लीक हो गई जहां भारत के खिलाफ प्लानिंग चल रही है।

Trump ने अब पार कर दी हद…अमेरिका से निकाले जाएंगे ‘शरीफ नागरिक’? ताकत के नशे में कानून को मारेंगे लात

सप्लाई किए जा रहे हथियार

बताया जा रहा है कि POK के दुधनियाल, ज़ुरा और लीपा सेक्टर में बन रहे इन लॉन्च पैड तक AK 47 हैंड ग्रेनेड और बमों जैसे कई खतरनाक हथियार पहुंचाए जा रहे हैं। इसके अलावा बातचीत के लिए मॉर्डन डिवाइसेस भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। ये सारे काम बिना पाकिस्तान सेना की मिली भगत के नहीं हो सकते हैं। बता दें कि जहां लॉन्च पैड बनाया जा रहा है, वो इलाके नॉर्थ कश्मीर के अपोजिट तरफ स्थित हैं जहां से पहले ही आतंकी कश्मीर में घुसने कोशिश कर चुके हैं।

अमेरिका ने बनाया अपनी तबाही का AI प्लान? ChatGPT ने बताया दुनिया के सबसे ताकतवर देश को खत्म करने के 5 तरीके, दिमाग उड़ा देगा वीडियो