India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नौ अगस्त को नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को संसद के सदस्यों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में संसदीय नेताओं से मुलाकात के बाद पीएम शहबाज शरीफ ने यह निर्णय लिया। वहीं बात अगर मीडिया रिपोर्ट की करें तो, इस दौरान देश के राजनीतिक हालात पर गहन चर्चा की गई। बैठक के दौरान पीएम शहबाज ने सांसदों से इनपुट मांगा और कार्यवाहक प्रधानमंत्री और कार्यवाहक सरकार की व्यवस्था पर भी चर्चा की।

राष्ट्रपति को भेजेंगे औपचारिक सलाह

जानकरी के लिए बता दें कि, आने वाले नौ अगस्त को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को औपचारिक सलाह भेजेंगे। जिसके बाद सांविधानिक प्रावधानों के अनुसार, इसे प्रभावी बनाने के लिए राष्ट्रपति को 48 घंटों के भीतर सलाह पर हस्ताक्षर करना होगा। अगर किसी भी कारण से राष्ट्रपति सलाह पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं, तो नेशनल असेंबली अपने आप भंग हो जाएगी।

जल्द सौंपेंगे कार्यावाहक पीएम का नाम

बता दें कि, इस साल का कार्यकाल समय से जल्दी खत्म किया गया। जिसके बाद लगातार ये सवाल खड़े होते है कि, नेशनल असेंबली भंग होने के बाद कार्यवाहक पीएम का चेहरा कौन होगा। जिसको लेकर प्रधानमंत्री शहबाज ने आश्वासन दिया है कि, विपक्ष के साथ तीन दिनों के परामर्श के बाद वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम राष्ट्रपति को सौंपेंगे। हालांकि, अगर कोई समझौता नहीं होता है, तो पाकिस्तान चुनाव आयोग हस्तक्षेप करेगा और प्रस्तावित नामों में से कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए एक उम्मीदवार को नामित करेगा।

ये भी पढ़े