India News (इंडिया न्यूज), Pakistan PM Shehbaz Sharif Letter To Bangladesh: शेख हसीना (Sheikh Hasina) को देश से खदेड़ने के बाद बांग्लादेश में भूचाल थमा नहीं है। जहां एक तरफ भारत ने वहां की प्रधानमंत्री को बचाते हुए उन्हें शरण दी है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान, बांग्लादेश की हालत पर खुश हो रहा है। पाकिस्तान को इस बात की खुशी है कि जिस सरकार के साथ उसकी दाल नहीं गल रही थी वो गिर गई और अब पाक पीएम शहबाज शरीफ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ रिश्ता मजबूत करने की भरपूर कोशिशें कर रहे हैं, जिसकी हिंट शहबाज की भेजी चिट्ठी में साफ नजर आ गई है।
दरअसल, पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत समर्थक थीं लेकिन अब इस देश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार बना ली है, जिसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बांग्लादेश के साथ ज्यादा ही दोस्ती करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने युनुस को खत लिखकर अपने दिल की बात कह डाली है। इस खत में उन्होंने बांग्लादेश को ‘मुस्लिम भाई’ बताते हुए कहा कि ‘बांग्लादेश के लोग विशेषकर युवा दूरदर्शिता और नेतृत्व पर भरोसा रखते हैं। पाकिस्तान एक भाईचारे वाला मुस्लिम देश है और बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को बहुत अहमियत देता है’।
‘…तो तबाह हो जायेगा Iran’, कौन बन गया इजरायल का नया तिमारदार? दो मुस्लिम देशों के बीच जबरदस्ती घुसा
शहबाज ने अपनी चिट्ठई में बांग्लादेश के साथ ‘मजबूत द्विपक्षीय संबंध विकसित’ करने की दिली इच्छा जाहिर की थी। बता दें कि जब युनुस की सरकार बनी थी तब खबरें आई थीं कि वो जल्द ही पाकिस्तान यात्रा कर सकते हैं लेकिन इससे पहले बांग्लादेश की ओर से भारत के संबंधों को अहमियत देते हुए युनुस ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को खुद कॉल किया और उनसे भारत से संबंध मजबूत बनाने पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा का भी आश्वासन दिया था।
दूध की धुली नहीं थी Sheikh Hasina? इन लोगों पर किए दिल दहला देने वाले जुल्म
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…