India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan News: पाकिस्तान में आज बकरा ईद मनाई जाएगी लेकिन उससे पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत पुलिस ने अहमदिया मुसलमानों को कुर्बानी आयोजित करने पर अब निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान में इस समुदाय को लेकर कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब इस मुद्दे को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। पुलिस का दावा है कि कहीं इस को लेकर विवाद ना हो जाए। वहीं पुलिस भी अलर्ट हो गई है।

अधिकारियों ने दिए यह निर्देश

पुलिस अधिकारियों ने कहा अगर कोई भी इस निर्देश का पालन नहीं करता तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और दंड भी दिया जाएगा। पुलिस ने बताया मुसलमानों को उसको लेकर जेल भी हो सकती हैं। इसीलिए पुलिस ने बताया कि पहले ही सावधान हो जाएं। और नियमों का पालन करें। पहले भी यह कार्रवाई हो चुकी है।