India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan Russian Oil : भारत के बाद आर्थिक तंगी से गुजर रहा पाकिस्तान भी रुस से कच्चा तेल लेने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इसे रूस और पाकिस्तान के बीच नए रिश्तों की शुरुआत है।हालांकि रुस और पाकिस्तान के समझोते के बाद रुस पाकिस्तान को तेल देने के लिए तैयार होगा। पाकिस्तान में पहली बार रूस से कच्चे तेल की खेप रविवार (11 जून ) को कराची बंदरगाह पहुंची। तंग हालत से गुजर रहे पाकिस्तान को अब उम्मीद है कि इससे देश में आसमान छूती तेल की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिलेगी।वहीं पाकिस्तान के पीएम भी कच्चे तेल की खेप पहुंचने के बाद काफी खुश हैं। खुद उन्होंने ही रूस के कच्चे तेल पहुंचने की जानकारी जनता के सामने रखी।
कराची बंदरगाह पहुंची रूस के कच्चे तेल की खेप से पाकिस्तान में भले ही खुशी का माहौल हो, लेकिन इससे देश में आसमान छूती तेल की कीमतों में गिरावट नहीं देखने को मिलेगी। इस बात की दावा करने वाले विशेषज्ञों की माने तो रूसी तेल भारी होता है और उससे हाई स्पीड डीजल की बजाय ज्यादा फरनेस ऑयल निकलेगा। इससे पाकिस्तान में घरेलू स्तर पर तेल की कीमतें कम नहीं होंगी। वहीं पाकिस्तान को तेल तो मिल तो गया है, लेकिन वास्तव में देश में तेल की कीमतें कम नहीं होती हैं तो लोग सरकार पर फिर सवाल उठाएंगे।
जिओ न्यूज की रिपोर्ट की अनुसार, पाकिस्तान में फरनेस ऑयल की ज्यादा डिमांड ही नहीं है। पाकिस्तान इससे पहले भी फरनेस ऑयल पर घाटा उठाकर निर्यात कर रहा है। माना ये भी जा रहा है कि रूसी तेल के बाद पाकिस्तान में फरनेस तेल और बढ़ जाएगा और फिर पाकिस्तान खुद भी इससे पीछा छुटाने लगेगा।
जिओ न्यूज की रिपोर्ट की माने तो रूस ने 16- 18 डॉलर सस्ते में यह ऑयल पाकिस्तान को दिया है। पाकिस्तान के पास अभी रुस का 45 हजार टन कच्चा तेल पहुंचा है। रिपोर्ट की अनुसार, पाकिस्तान ने इस तेल के लिए चीन के पैसे युआन में यह भुगतान किया है। पाकिस्तान ऑयल विशेषज्ञों का कहना है कि वहीं सऊदी तेल में 50 फीसदी हाई स्पीड डीजल निकलता है और केवल 25 फीसदी फरनेस ऑयल निकलता है।
India News(इंडिया न्यूज)Delhi news: विदेशों में बैठे गैंगस्टर द्वारा लगातार धमकी भरी कॉल्स के जरिए…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के दोबारा…
यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस और पश्चिम के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: दरभंगा में AIIMS के शिलान्यास के बाद अब केंद्रीय वित्त…
Arshdeep Singh IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी में अर्शदीप सिंह पर खूब पैसा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बड़ा आरोप…