India-Pakistan Relation: भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर एक बेहद ही संवेदनशील मुद्दा माना जाता है। पाकिस्तान हमेशा से ही कश्मीर के मुद्दे को लेकर जहर उगलता रहा है। कश्मीर को लेकर पाकिस्तान हमेशा से ही भड़काऊ बयानबाजी करता रहता है। इसके साथ ही कई बार घड़ियाली आंसू भी बहाता रहा है।
UN ने इस रिपोर्ट से हटाया भारत का नाम
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (UN) ने एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में UN ने भारत का नाम हटा दिया है। जिसमें बच्चों के ऊपर पड़ने वाले सशस्त्र संघर्ष का प्रभाव भी शामिल था। जिसका मतलब है कि कश्मीर में पहले के मुकाबले बच्चे अब ज्यादा सुरक्षित हैं। भारत का नाम इस लिस्ट में से हट जाने से पाकिस्तान बेहद ही दुखी है। साल 2010 से भारत को नाइजीरिया, पाकिस्तान, बुर्किना फासो, लेक चाड बेसिन, फिलीपींस और कैमरून सहित अन्य देशों के साथ रिपोर्ट में शामिल था।
लिस्ट में नाम शामिल होने से चिंतित पाकिस्तान
भारत का नाम बच्चों की सुरक्षा आधारित लिस्ट से हट जाने के बाद पाकिस्तान काफी चिंतित हो गया है। हमेशा से ही पाकिस्तान ने इंटरनेशनल स्टेज पर कश्मीर को बेवजह की गलत बातें बताकर भारत की छवि को धूमिल करने का प्रयास करता रहा है। वहीं UN द्वारा पेश की गई इस रिपोर्ट में पाकिस्तान का नाम अभी भी शामिल है। सशस्त्र समूहों ओर से जम्मू-कश्मीर में युवा लड़कों की भर्ती तथा सशस्त्र समूहों के साथ संबंध के आधार पर सुरक्षाबलों की तरफ से आरोपों की वजह से भारत को इस लिस्ट में शामिल किया गया था।
Also Read:
- चीनी अरबपति जैक मा की पाकिस्तान यात्रा से पर्यवेक्षकों के बीच हलचल, रिपोर्ट में लाहौर पहुंचने का दावा
- मैक्सिको के मेयर ने मगरमच्छ से रचाई शादी, कहा- ‘हम एक-दूसरे से करते हैं बेहद प्यार’