India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: वैसे भी पाकिस्तान में हाल ही में हुए आम चुनावों को लेकर सियासी गरमाहट जारी है. जिसके बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने रविवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा ने इस्लामाबाद में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में जरदारी को पद की शपथ दिलाई। सैन्य शासकों को छोड़ दें तो जरदारी दूसरी बार राष्ट्रप्रमुख का पद संभालने वाले पाकिस्तान के पहले नेता बन गए हैं. इससे पहले वह 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद पर रह चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी शनिवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति चुने गए. उन्हें पीएमएल-एन समेत पांच पार्टियों का समर्थन मिला. वह दूसरी बार राष्ट्रपति बनने वाले पहले पाकिस्तानी नेता हैं। हालाँकि, इस्कंदर मिर्ज़ा और परवेज़ मुशर्रफ दो-दो बार और अयूब खान तीन बार राष्ट्रपति रह चुके हैं, लेकिन ये सभी सैन्य तानाशाह थे।
संविधान के प्रावधानों के अनुसार, नए राष्ट्रपति का चुनाव नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों के एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता था। व्यवसायी से नेता बने जरदारी पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति हैं। उन्होंने निवर्तमान डॉ. आरिफ अल्वी का स्थान लिया, जिनका पांच साल का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया। हालांकि नये निर्वाचक मंडल का गठन नहीं होने के कारण वह अब तक पद पर बने हुए हैं. इससे पहले जरदारी 2008 से 2013 तक राष्ट्रपति रहे थे। महमूद खान अचकजई अपनी पश्तूनखावा मिल्ली अवामी पार्टी (पीकेएमएपी) के प्रमुख हैं और एसआईसी के मंच पर चुनाव लड़ रहे थे। इमरान की पीटीआई को भी समर्थन मिल रहा था।
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…