India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले में एक खुफिया ऑपरेशन में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के पूर्व ग्रुप कमांडर अमर को मार गिराया। पाकिस्तानी मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन में मारा गया पूर्व टीटीपी कमांडर स्वात घाटी में महिलाओं को कोड़े मारने के लिए कुख्यात था। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना और आतंकवाद निरोधक विभाग ने स्वात के फिजागत क्षेत्र में इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के पूर्व ग्रुप कमांडर अमर स्वात में सुरक्षा बलों के खिलाफ दर्जनों आतंकवादी हमलों में भी शामिल था। स्वात में ऑपरेशन के बाद वह अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान भाग गया था। इसी साल की शुरुआत में, वह टीटीपी के दोबारा गठन के साथ स्वात में वापस आ गया और पुलिस अधिकारियों पर हमले शुरू कर दिए।
इसके साथ ही आतंकी उमर टीटीपी के लिए जबरन वसूली भी करने लगा था। वहीं आतंकी यहीं नहीं रूका उसने अपने अन्य साथियों के साथ दो पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। आतंकवादी कमांडर ने स्वात में कानून व्यवस्था बिगाड़ने के लिए आत्मघाती हमले भी करवाए। उसने आईईडी के जरिये डीपीओ को निशाना बनाने की भी योजना बनाई थी। पाकिस्तानी सेना स्वात घाटी में आतंकवादियों का सफाया करने में जुट गई है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…