India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान इन दिनों लगातार रूप से अफगानियों को देश से बाहर निकालने में लगा हुआ है। वहीं इस काम में तेजी लाने के लिए पाकिस्तान ने सोमवार यानी 13 नवंबर को अपनी तीन नई सीमाएं खोल दी हैं। वहीं कार्यवाहक प्रांतीय सूचना मंत्री जान अचकजई ने बताया कि, इस काम में और तेजी लाने के लिए तीन और गेट खोल दिए गए है। जिसके बाद देश से बाहर जाने के के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सीमाओं की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। वहीं चमन इलाके से सीमा पार कर पाकिस्तान छोड़ रहे थेकार्यवाहक प्रांतीय सूचना मंत्री के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में तीन नई सीमाएं खोल दी गई हैं। ताकि अफगानी नागिरक देश से बाहर जाने के लिए इन सीमाओं का इस्तेमाल कर सकें और जल्द से जल्द पाकिस्तान से बाहर जा सकें। बता दें कि, अबतक करीब तीन लाख अफगानी नागरिकों ने पाकिस्तान छोड़ दिया है।
मुश्किल में अफगानी
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, पाकिस्तान की सीमा पार करते ही अफगानी नागरिकों के सामने मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। इनके पास खाने-पीने जैसी जरूरी चीजें भी नहीं हैं, जिससे ये बेहद कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। सीमा पर इनके लिए बनाए गए शिविरों में न ही लाइट है, न ही खाने पीने की कोई सुविधा। ऐसे में ये लोग खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर करने को मजबूर हैं।
कागजात की जांच
इसके साथ ही पाकिस्तानी अधिकारी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। पाकिस्तान में रह रहे अवैध नागरिकों में सबसे ज्यादा तादाद अफगानी नागरिकों की थी। सरकार के आदेश के बाद सभी नागरिक देश छोड़ रहे हैं। इस दौरान इन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बता दें कि, अवैध रूप से रह रहे नागरिकों के लिए देश छोड़ने को लेकर 31 अक्टूबर तक की समय सीमा तय की थी। इसी के चलते अब सरकार अवैध नागरिकों के खिलाफ सख्ती बररते हुए उनकी गिरफ्तारी कर रही है। वहीं इस विषय के बारे में जानकारी देते हुए कार्यवाहक प्रांतीय सूचना मंत्री जान अचकजई ने बताया कि पुलिस ने अब तक करीब 15 हजार के ज्यादा अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं थे.
ये भी पढ़े
- Rishi Sunak: ब्रिटेन में भी मना दिवाली का त्योहार, पत्नी के संग ऋषि सुनक ने गाया भजन, वीडियो वायरल
- ECI Notice: PM मोदी के खिलाफ बयानबाजी से फँसीं प्रियंका गांधी और AAP, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस