होम / Pakistan: 13 साल के पाकिस्तानी बच्चे ने की ये अजीब जिद्द, मजबूर हुआ परिवार

Pakistan: 13 साल के पाकिस्तानी बच्चे ने की ये अजीब जिद्द, मजबूर हुआ परिवार

Shubham Pathak • LAST UPDATED : February 25, 2024, 1:59 pm IST

India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान से एक ताजा खबर सामने आ रही है। जहां एक 13 साल के बच्चे ने अपने परिवार वालों से एक अजीब जिद कर दी। जिसमें बच्चे ने अपने मां-बाप के सामने एक शर्त रख दी। शर्त ये थी कि, अगर वो उसे पढ़ना चाहते हैं तो पहली शादी करानी, मां-बाप भी शर्त के लिए तैयार हो गईं और शादी करा दी।

परिवार हुआ मजबूर

मिली जानकारी के अनुसार बताएं कि, बच्चे के जिद के आगे परिवार को जबरन शादी करानी पड़ी। जो पाकिस्तान में एक 13 साल के लड़के और 12 साल की लड़की की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से रचाई गई है। जहां पाकिस्तान में विवाह की न्यूनतम आयु पर कानूनी अलगाव के बावजूद, इस मामले में बाल विवाह की निरंतर जारी समस्या को शामिल किया गया है।

पाकिस्तान में बाल विवाह कानून गैर

जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान में बाल विवाह गैरकानूनी है, लेकिन यह शादी आराम से बड़ी ही काल्पनिक हुई। वहीं सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चर्चे हैं, लोगों में गुस्सा है और उनके दो बच्चे हैं जिनमें शायद ही शादी का मतलब पता चलेगा,वस्तुएं करा रहे हैं। दोनों की लग्न पहले ही चुका दी गई थी।

परिवार वालों ने बयान जारी किया

बच्चे की जिद के बाद परिवार वालों ने शादी करा दी। जिसके बाद घरवाले बड़े ही फख्र से शादी की कहानी सुन रहे हैं। गर्लफ्रेंड वाली बात यह है कि, लड़की की मां ने खुद 16 साल की उम्र में शादी कर ली, अपने अनुभव का हवाला देते हुए अपनी बेटी की कम उम्र में शादी का सही फैसला सुनाया। इसी तरह के लड़के की मां ने 25 साल की उम्र में शादी करने की इच्छा जताई है, फिर भी अपने बेटे की इतनी कम उम्र में शादी करने की इच्छा का समर्थन किया है। दोस्त का मानना है कि इससे बच्चे पैदा नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.