Pakistan Train Accident: पाकिस्तान के शहजादपुर और नवाबशाह के बीच रविवार (6 अगस्त) को भीषण ट्रेन हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसरा इस हादसे में हजारा एक्सप्रेस की लगभग 10 बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में कुल 30 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन कराची से पंजाब जा रही थी, जब यह दुर्घटना का शिकार हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, जो लेग इस हादसे में घायल हुए हैं उन्हें नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हादसे को लेकर अधिकारियों का कहना है कि पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। डॉन न्यूज टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी।
रेलवे और विमानन मंत्री ख्वाजा साद रफीक का कहना है कि मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि रिपोर्टों से पता चलता है कि 30 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह हादसा बेहद ही दुखद है। फिलहाल प्रभावित लोगों की जान बचानी प्राथमिकता है। इसके बाद घटना की जांच की जाएगी।
इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना में मारे गए लोगों पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने नवाबशाह के डिप्टी कमिश्नर को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान में हाल के दिनों में रेल हादसों में तेजी आई है। बीते एक दशक में पाकिस्तान में कई बड़े रेल हादसे हुए हैं।
ये भी पढ़ें – Opposition Alliance India: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अधय्क्ष बन सकती है सोनिया गांधी, नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है संयोजन
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…