India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Train Hijack: 11 मार्च को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। इस दौरान उन्होंने 214 यात्रियों को बंधक बना लिया, जिनमें सेना के जवान, पुलिस और खुफिया एजेंसियां शामिल थीं। अब इसे लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। BLA ने दावा किया है कि अब तक 30 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। BLA ने पाकिस्तानी जेलों में बंद बलूच कैदियों की रिहाई के लिए शाहबाज शरीफ सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
वहीं, पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उन्होंने BLA की हिरासत से करीब 80 यात्रियों को छुड़ाया है और 13 विद्रोहियों को मार गिराया है। इस बीच, जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में BLA की हिरासत से छुड़ाए गए कुछ बंधकों ने बताया कि यह कितना भयावह था।
बेलना से कौन मार खाए…महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर पर ये क्या बोल गए CM योगी, छेड़ दी कितनों की दुखती रग!
बचाए गए बंधकों ने बताई आपबीती
पाकिस्तानी सेना द्वारा बचाए गए बंधकों में से एक ने बताया, ‘जफ्फर एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण के बाद वहां काफी चीख-पुकार मच गई। ट्रेन में सवार सभी यात्री चीखने-चिल्लाने लगे और मदद की गुहार लगाने लगे। इसके बाद यात्रा कर रहे सभी यात्री अपनी जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए। मंगलवार को ट्रेन पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया गया। इसके बाद बीएलए ने सभी यात्रियों से ट्रेन से उतरने को कहा। डरे हुए लोग उतरने को तैयार नहीं थे, लेकिन मैं अपने बच्चों के साथ नीचे उतर गया। अगर वे हमें पीटने लगते तो हम क्या करते? इसके बाद मैंने अपने बच्चों और पत्नी को वहीं छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पीछे मुड़कर मत देखना। मैं अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की जान बचाने की कोशिश कर रहा था, इसलिए मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।’
‘हमारी आपसे कोई दुश्मनी नहीं है, कृपया यहां से चले जाएँ..’
जफ्फर एक्सप्रेस ट्रेन में बीएलए के चंगुल से बचाए गए एक अन्य यात्री ने उस भयावह दृश्य का वर्णन करते हुए कहा, ‘हम सभी लेटे हुए थे। उन्होंने (बीएलए) हमसे बग्गी खाली करने को कहा। इसके बाद मैंने अपने बच्चों से कहा कि हमें यहां भी मरना है और वहां भी। इसलिए हमने बग्गी खाली की और वहां से चले गए। उन्होंने हमें छोड़ दिया और कहा कि आप लोग यहां से चले जाइए। हमारी आपसे कोई दुश्मनी नहीं है। फिर हम वहां से चल दिए। इस दौरान हम नहर में भी गिर गए। हमें पानी और पत्थरों के बीच से अपना रास्ता बनाना पड़ा।’
80 यात्रियों को बीएलए के चंगुल से बचाया गया
मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही जफ्फर एक्सप्रेस ट्रेन को बीएलए ने हाईजैक कर लिया था। बताया गया कि इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सफर कर रहे थे। बताया गया कि बीएलए ने 214 लोगों को बंधक बना लिया था। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बंधक बनाए गए कोच से 80 यात्रियों को छुड़ा लिया है, जिनमें 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। अन्य यात्रियों को उनकी कैद से छुड़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
कैसे हुआ ट्रेन हाईजैक?
11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9 बजे पाकिस्तान के क्वेटा शहर से पेशावर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन बोलन के मस्कफ इलाके में पहुंची और यहां से धीमी गति से सुरंग नंबर 8 को पार करने के लिए आगे बढ़ी, ट्रैक पर एक बड़ा विस्फोट हुआ। विद्रोहियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। बीएलए ने ट्रेन पर गोलीबारी की और फिर जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। 9 कोच वाली इस ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री और कर्मचारी सफर कर रहे थे।