India News,(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही को लाहौर कोर्ट में बड़ी राहत मिली है। जहां लाहौर की एक अदालत ने पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही को धनशोधन के मामले में मगलवार को जमानत दे दी है। बता दें कि, पाकिस्तान (Pakistan) की शीर्ष भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने अध्यक्ष परवेज इलाही के खिलाफ मामला दायर किया था। वहीं बात अगर पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट की करे तो, उनके अनुसार, बैंकिंग अपराध अदालत के न्यायाधीश असलम गोंदल ने पंजाब प्रांच के पूर्व मुख्यमंत्री की जमानत याचिका पर यह आदेश जारी किया है।
बता दें कि, अध्यक्ष परवेज इलाही को संघीय जांच एजेंसी (FIA) के द्वारा धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत के खिलाफ पांच लाख रुपये का मुचलका जमा करने का आदेश दिया। एफआईए ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी नेता इलाही (77 वर्षीय) और उनके बेटे के खिलाफ 20 जून को धनशोधन और संदिग्ध लेन-देन के आरोप में मामला दर्ज किया था। जिसके अगले दिन हीं उन्हे हिरासत में ले लिया गया था और बाद में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार अदालत के आदेश के बावजूद प्रमाण जमा करने में असफल रहे एफआईए पर न्यायाधीश गोंदल ने अदालत का सहयोग नहीं करने के चलते फटकार लगाई है। बता दें कि, 26 मई को लाहौर की एक जिला अदालत ने इलाही के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। नौ मई के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के मामले जब इमरान खान की पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जा रही थी, तब एक जून को उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
इसके बाद उन्हें धनशोधन के दो मामलों सहित विभिन्न मामलों में एक बार फिर से गिरफ्तार किया गया था। लाहौर उच्च न्यायालय में अपनी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान इलाही ने अदालत से इमरान खान और पार्टी उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी की तरह उन्हें भी जमानत देने का अनुरोध किया था। सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ के करीबी सहयोगी रहे इलाही को इस साल मार्च में अपनी पूर्व पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (पीएमएल-क्यू) छोड़ने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
ये भी पढ़े
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…