India News(इंडिया न्यूज), Pakistani Beggars: गरीबी की मार झेल रहा पाकिस्तान विदेशों में भिखारियों का एक्सपोर्टर बन गया है। भिखारियों के एक्सपोर्ट से जुड़ा नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के मुल्तान एयरपोर्ट से सऊदी अरब जा रहे 16 भिखारियों को फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया। जिसमें एक बच्चा, ग्यारल महिलाएं और चार पुरुषों शामिल थे।
एफआईए अधिकारियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि ये समूह उमरा वीजा के जरिए सऊदी अरब जाकर भीख मांगने वाले थें। साथ ही उन्होंने बतायि कि भीख से होने वाली कमाई का आधा हिस्सा अपनी यात्रा व्यवस्था में शामिल एजेंटों को देना तय किया गया था। वहीं वीजा की वैलिडिटी खत्म होने की बाद पाकिस्तान लौटने की बात तय की गई थी। अब इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।
अभी कुछ दिनों पहले जियो न्यूज उर्दू द्वारा खानजादा के हवाले से बताया गया कि, “इराक और सऊदी अरब के राजदूतों ने हमें बताया है कि पाकिस्तानी भिखारी उमरा वीजा पर जियारत (तीर्थयात्रा) की आड़ में विदेश यात्रा करते हैं और बाद में सड़कों पर भीख मांगते हैं।” वहीं प्रवासी पाकिस्तानियों के सचिव जीशान खानजादा ने बताया था कि पश्चिम एशियाई देशों में गिरफ्तार किए गए भिखारियों में से नब्बे फीसदी भिखारी पाकिस्तान से हैं।
जीशान खानजादा ने सीनेट की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया कि लगभग 10 मिलियन पाकिस्तानी नागरिक विदेशों में रहते हैं। जिनमें से बड़ी संख्या के लोग भीख मांगने का काम करते हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि वीजा मिलने के बाद ये लोग दूसरे देशों में जाकर भीख के सहारे अपनी रोजमर्रा का जीवन जीते हैं।
पाकिस्तान के द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में दी गई जानकारी के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात में 16 लाख और कतर में 2 लाख पाकिस्तानी रहते हैं। वहीं राक और सऊदी अरब का कहना है कि उनका जेल पाकिस्तानी भिखारियों से भरी हुई है। अर्थव्यवस्था की परेशानियों से जूझ रहा पाकिस्तान अब मध्य पूर्वी देशों के लिए परेशानी बन चुका है। विश्व बैंक के रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में पाकिस्तान में गरीबी 39.4 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जिसके कारण लगभग 12.5 मिलियन से अधिक लोग गरीबी की चपेट में हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…
Israel-Hamas War:गाजा युद्ध के 14 महीने बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर…
Allu Arjun: उस्मानिया विश्वविद्यालय के कई सदस्यों ने रविवार (22 दिसंबर, 2024) को हैदराबाद में…
India News (इंडिया न्यूज़),Yogi Adityanath Followers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म…