India News (इंडिया न्यूज़), Pakistani Family, दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के लरकाना में एक खास परिवार के नाम अनोखा विश्व रिकॉर्ड (unique world record) दर्ज हुआ है। परिवार के सभी नौ सदस्यों की जन्मदिन एक ही दिन होता है यानि परिवार के सभी लोगों का जन्म एक ही तारीख हो हुआ था। इस परिवार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज। रिकॉर्ड्स के अनुसार, नौ लोगों के परिवार में पिता- अमीर अली, मां- खुदेजा और 19-30 वर्ष की उम्र के सात बच्चे शामिल हैं।
सात बच्चों में सिंधु, महिला जुड़वां ससुई और सपना, आमिर, अंबर, और पुरुष जुड़वां अम्मार और अहमर शामिल है। यह सब लोग अपना जन्मदिन 1 अगस्त को मानाते है। इस दिन में एक खास चीज और है की अमीर और खुदेजा की शादी भी इसी दिन हुई थी। वह अपना सालगिरह भी एक अगस्त को मनाते है। दोनों की शादी 1991 में हुई थी।
इस पाकिस्तानी परिवार से पहले यह रिकॉर्ड पहले कमिंस परिवार (यूएसए) के पांच बच्चों के नाम था, जिनका जन्म 1952 और 1966 के बीच 20 फरवरी को हुआ था। अमीर अपने पहले बच्चे सिंधु के 1 अगस्त 1992 को जन्म लेने के बाद “हैरान और खुश” थे, उनका और उनकी पत्नी का जन्मदिन एक ही दिन था। खास बात यह है कि प्रत्येक बच्चे की कल्पना और जन्म सामान्य रूप से हुआ। खुदेजा का प्रसव कभी भी जल्दी नहीं हुआ, और किसी का भी समय से पहले सीज़ेरियन सेक्शन द्वारा प्रसव नहीं हुआ।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…