India News (इंडिया न्यूज), Pakistan ISI Delegation Visit : पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन और शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद से वहां पर भारत के खिलाफ लगातार साजिशें रची जा रही हैं। वहां पर बनाई गई नई यूनुस सरकार लगातार पाकिस्तान के साथ रिश्ते मजबूत कर रही है। इसी कड़ी में हाल ही में पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई के शीर्ष अधिकारियों ने ढाका का दौरा किया था। इस दौरे को भारत के खिलाफ देखा जा रहा था। भारत ने भी इस दौरे पर करीब से नजर बनाई हुई थी। इस बात का खुलासा खुद एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने किया है। पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने भारत की खुफिया एजेंसियों की ताकत का लोहा माना है।
भारत में पाकिस्तान उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने इस बात को भी माना है कि बांग्लादेश के अंदर भारत बहुत मजबूत है। एबीएन न्यूज के साथ बातचीत करते हुए अब्दुल बासित ने कहा कि,
आईएसआई का दौरा सामान्य था और इसमें भारत के लिए कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन भारत ने इस कदर नजर रखी थी जो हैरान करने वाला है। बासित ने कहा कि भारत को यह भी पता था कि आईएसआई का डेलीगेशन किस मार्ग से आ रहा है और फ्लाइट का नंबर क्या है।
‘भारत को सब मालूम था’
भारत में रह चुके पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक ने बताया कि, भारत को सब मालूम था कि फ्लाइट कब लैंड हुई, उसमें कौन-कौन लोग मौजूद थे।’ उन्होंने आगे कहा कि इससे पता चलता है कि अभी भी ‘बांग्लादेश के अंदर भारत की जबर्दस्त मौजूदगी है। अभी तक उनका इंटेलिजेंस नेटवर्क, उनके लोग एयरपोर्ट से लेकर गलियों-बाजारों तक हैं। आगे उन्होंने बांग्लादेश की यूनुस सरकार से इस मामले पर ध्यान देने की अपील की है।
‘ढाका में मौजूदा हुकूमत को ध्यान देना चाहिए’
अब्दुल बासित ने आगे बताया कि पाकिस्तान का डेलीगेशन चुपचाप गया था लेकिन भारत के इंटेलीजेंस नेटवर्क ने इस पर काफी काम किया। भारतीय खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तानी डेलीगेशन का फ्लाइट नंबर, एराइवल और डिपार्चर टाइम भी निकाल लाए। ये वो चीजे हैं जिस पर ढाका में मौजूदा हुकूमत को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि इसके पहले बांग्लादेश सेना के प्रिंसिपल स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट जनरल एसएम कमरुल हसन ने पाकिस्तान का दौरा किया था और पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर से मुलाकात की थी।