विदेश

Pakistani Parliament: पाकिस्तानी संसद में रोमांटिक माहौल, मेरी आंखो में देखें सर…मैं नहीं देख सकता, महिला सांसद और स्पीकर का वीडियो वायरल

India News (इंडिया न्यूज़),Pakistani Parliament:  संसद की कार्यवाही, चाहे वो भारत की हो या किसी और देश की, कई बार बहुत दिलचस्प होती है। सांसदों के बीच नोकझोंक, कई बार स्पीकर की कोई टिप्पणी बहुत दिलचस्प होती है, जो बोझिल राजनीतिक कार्यवाही को भी बहुत दिलचस्प बना देती है। पाकिस्तानी संसद की एक ऐसी ही नोकझोंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक पाकिस्तानी सांसद स्पीकर से आंखों में आंखें डालकर उनकी बात सुनने की अपील करती है। इस अपील पर स्पीकर शर्मिंदा हो जाती हैं और फिर जिस तरह से वो रिएक्ट करती हैं, वो वायरल हो रहा है। आप भी देखिए कि एक महिला सांसद ने स्पीकर से ऐसी अपील क्यों की और स्पीकर ने क्या जवाब दिया।

पाकिस्तानी सांसद महिला की अपील

पाकिस्तानी सांसद जरताज गुल, जो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट का भी हिस्सा रह चुकी हैं। सदन में जरताज गुल कहती हैं, ‘मेरी पार्टी के नेता ने मुझे सिखाया है कि सामने वाले की आंखों में आंखें डालकर बात करनी चाहिए। अगर आप आंखों में आंखें डालकर बात नहीं करेंगी तो मैं अपनी बात पूरी नहीं कर पाऊंगी। कृपया अपना चश्मा पहन लें।’ जरताज गुल सदन के स्पीकर अयाज सादिक से ये कहती हैं। आगे वह कहती हैं, ‘मैं एक नेता हूं और एक लाख पचास हजार वोटों से जीतकर सदन में आई हूं।’

देखें वीडिय़ो…

T20 World Cup: तूफान के बीच बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, उड़ाने रद्द और वापस लाने BCCI बना रहा ये प्लान

स्पीकर का आया जवाब

जरताज गुल के इस बयान पर स्पीकर ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, ‘मैं आपकी पूरी बात सुन रही हूं लेकिन मैं आपसे आंख नहीं मिला सकती। किसी महिला से आंख मिलाना ठीक नहीं है।’ इस बीच सांसद गुल यह भी कहती हैं, ‘अगर आप 52 फीसदी महिलाओं से इस तरह बात करेंगे तो सदन की चर्चा में कुछ ही लोग हिस्सा ले पाएंगे।’ इसके बाद भी स्पीकर आंख मिलाने को राजी नहीं होती हैं। ट्विटर पर इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जिसे देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘यह मजेदार है

Pakistan Blasphemy: पाकिस्तान में ईसाई धर्म के शख्स को मौत की सजा, सोशल मीडिया पर डाली थी ये पोस्ट

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago