India News (इंडिया न्यूज़),Pakistani Parliament: संसद की कार्यवाही, चाहे वो भारत की हो या किसी और देश की, कई बार बहुत दिलचस्प होती है। सांसदों के बीच नोकझोंक, कई बार स्पीकर की कोई टिप्पणी बहुत दिलचस्प होती है, जो बोझिल राजनीतिक कार्यवाही को भी बहुत दिलचस्प बना देती है। पाकिस्तानी संसद की एक ऐसी ही नोकझोंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक पाकिस्तानी सांसद स्पीकर से आंखों में आंखें डालकर उनकी बात सुनने की अपील करती है। इस अपील पर स्पीकर शर्मिंदा हो जाती हैं और फिर जिस तरह से वो रिएक्ट करती हैं, वो वायरल हो रहा है। आप भी देखिए कि एक महिला सांसद ने स्पीकर से ऐसी अपील क्यों की और स्पीकर ने क्या जवाब दिया।
पाकिस्तानी सांसद जरताज गुल, जो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट का भी हिस्सा रह चुकी हैं। सदन में जरताज गुल कहती हैं, ‘मेरी पार्टी के नेता ने मुझे सिखाया है कि सामने वाले की आंखों में आंखें डालकर बात करनी चाहिए। अगर आप आंखों में आंखें डालकर बात नहीं करेंगी तो मैं अपनी बात पूरी नहीं कर पाऊंगी। कृपया अपना चश्मा पहन लें।’ जरताज गुल सदन के स्पीकर अयाज सादिक से ये कहती हैं। आगे वह कहती हैं, ‘मैं एक नेता हूं और एक लाख पचास हजार वोटों से जीतकर सदन में आई हूं।’
देखें वीडिय़ो…
जरताज गुल के इस बयान पर स्पीकर ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, ‘मैं आपकी पूरी बात सुन रही हूं लेकिन मैं आपसे आंख नहीं मिला सकती। किसी महिला से आंख मिलाना ठीक नहीं है।’ इस बीच सांसद गुल यह भी कहती हैं, ‘अगर आप 52 फीसदी महिलाओं से इस तरह बात करेंगे तो सदन की चर्चा में कुछ ही लोग हिस्सा ले पाएंगे।’ इसके बाद भी स्पीकर आंख मिलाने को राजी नहीं होती हैं। ट्विटर पर इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जिसे देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘यह मजेदार है
Pakistan Blasphemy: पाकिस्तान में ईसाई धर्म के शख्स को मौत की सजा, सोशल मीडिया पर डाली थी ये पोस्ट
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Forest Department: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अवैध खनन…