इंडिया न्यूज (India News), (Pakistan’s Budget 2023-24): इकोनॉमी और राजनीतिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की संसद ने रविवार (26 जून) को 14.48 लाख करोड़ के बजट (2023-24) को मंजूरी दे दी। पाकिस्तान ने बजट को बेलआउट फंड जारी करने के प्रयासों को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की शर्तों को पूरा करने के लिए संशोधित किया गया था। आईएमएफ की ओर से शर्त रखने के बाद इस बजट में कुछ नए कर जोड़े गए हैं। बजट से पाकिस्तान ने 3.5 फीसदी जीडीपी वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य रखा है। बजट 9 जून को पेश किया गया था।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार द्वारा नए करों और व्यय में कटौती की घोषणा एक दिन पहले यानी शनिवार को ी गई थी। इसके बाद अब संशोधित बजट को मंजूरी दी गई। इससे पहले बजट में 9,200 अरब रुपये का कर संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन आईएमएफ के शर्त रखने के बाद इसमें 215 अरब रुपये और जोड़कर इसे 9,415 अरब रुपये कर दिया था। जिसके बाद शनिवार को पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा था कि आईएमएफ द्वारा निर्धारित कठोर शर्तों को पूरा करने के लिए करों के माध्यम से 215 अरब रुपये जुटाएंगे।
पाकिस्तान सरकार अपने खर्च में 85 अरब रुपये की कटौती करने की आईएमएफ की मांग से भी सहमत है। वित्त मंत्री डार ने बजट पर चर्चा के दौरान अपने भाषण में कहा कि आईएमएफ से तीन दिन तक चर्चा करने के बाद बजट में ये बदलाव किए गए हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दो दिन पहले पेरिस में वैश्विक वित्तीय सम्मेलन के दौरान आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर ऋण जारी करने का आग्रह किया था।
जानकारी के अनुसार आईएमएफ प्रमुख ने पाक पीएम शरीफ से देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए बेहद जरूरी ऋण लेने से पहले वैश्विक ऋणदाता से हर स्तर पर नीतिगत मतभेदों को सुलझाने के लिए कहा है। 2019 में सहमत 6.5 अरब अमेरिकी डॉलर का बेलआउट पैकेज 30 जून को समाप्त हो रहा है और पाकिस्तान अवैतनिक फंडिंग में से 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर प्राप्त करने के लिए कोशिश कर रहा है।
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…