इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Pakistan’s King Of Comedy Omar Sharif: पाकिस्तान समेत भारत में भी अपनी बेहतरीन कॉमेडी से पहचान बनाने वाले किंग ऑफ कॉमेडी उमर शरीफ (Pakistan’s King Of Comedy Omar Sharif) का शनिवार को निधन हो गया। 66 साल के कॉमेडियन कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से कराची से वॉशिंगटन ले जाया जा रहा था, लेकिन तबीयत बिगड़ने के चलते जर्मनी में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार उमर शरीफ ने एयर एंबुलेंस से पत्नी जरीन गजल के साथ यूएस के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन हालत बिगड़ने के चलते बुधवार को उन्हें जर्मनी के नूर्मबर्ग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां से तीन दिनों बाद उन्हें दोबारा यूएस भेजा जाने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया।
10 सितंबर को पाकिस्तान के टेलीविजन होस्ट वसीम बादामी ने उमर शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से उनका ट्रीटमेंट करवाने के लिए मदद मांगी थी। वीडियो सामने आने के बाद भारतीय सिंगर दलेर मेंहदी ने भी पाकिस्तान पीएम इमरान खान से उमर शरीफ का इलाज करवाने की अपील की थी। 11 सितम्बर को पाकिस्तानी सरकार ने एक मेडिकल बोर्ड बनाया था, जिसने कॉमेडियन को इलाज के लिए विदेश भेजने का फैसला किया था। 16 सितंबर को उमर शरीफ को यूएस का वीजा मिला था। उनके इलाज के लिए सरकार ने 40 मिलियन रुपए की मंजूरी दी थी।
उमर शरीफ भारत के पॉपुलर कॉमेडी शो “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” में गेस्ट जज बनकर, नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन के साथ शामिल हो चुके थे। 14 साल की उम्र से कॉमेडी कर रहे उमर शरीफ साल 1989 के कॉमेडी स्टेज प्ले ‘बकरा- किश्तों में’ और ‘बुड्ढा घर पर है’ में नजर आए थे, इन्हें भारत में भी खूब पसंद किया गया था। इसके अलावा उमर शरीफ का ‘द शरीफ शो’ भी काफी पॉपुलर हुआ था जिसमें वे सेलेब्स का इंटरव्यू लिया करते थे।
Read More : Gandhi jayanti 2021 जैकलीन फर्नांडीज ने मुंबई का बीच साफ किया
Khalistani Arsh Dalla: खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में…
India News (इंडिया न्यूज़), Noida Crime: नोएडा के सेक्टर-117 स्थित सोरखा गांव से एक ऐसी…
India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के ऐतिहासिक धार्मिक नगर बक्सर से बड़ी खबर…
Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। बुध…
Gauhar Jaan Tawaif: गौहर जान को किसी भी महफिल में बुलाने के लिए स्पेशल ट्रीट…
India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…