इंडिया न्यूज, New Delhi News। Jay Shah-Ramiz Raja: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के एक बयान से पाकिस्तान बौखला उठा है। जय शाह ने कहा था कि भारत साल-2023 में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा, जिसके बाद अब पाकिस्तान की ओर से जवाब दिया गया है। पाकिस्तान का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो वह अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लेंगे।
वनडे वर्ल्ड कप से नाम वापस ले सकता है पाक : पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा से जुड़े सूत्रों से जानकारी मिली है कि भारत के इस बयान के बाद पाकिस्तान कड़े फैसले लेने को तैयार है, लेकिन वह आईसीसी और एसीसी के नियमों का भी खयाल रखेगा। इतना ही नहीं भारत के एशिया कप के लिए पाकिस्तान ना आने के फैसले पर पीसीबी का कहना है कि वह भी वनडे वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले सकता है, जो 2023 में भारत में होना है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से नहीं आया आधिकारिक बयान
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी तक जय शाह के बयान पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा है कि हमें अभी इस विषय पर कुछ नहीं कहना है, लेकिन हम बयान को देखेंगे और सही मंच पर इस मसले को उठाया जाएगा।
दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच यह जुबानी जंग उस वक्त चल रही है, जब 23 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों टीमें मेलबर्न में आमने-सामने होंगी। एक तरफ खिलाड़ी मैदान पर जंग को तैयार हैं, तो दूसरी ओर अधिकारियों में जुबानी जंग छिड़ गई है।
एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं जय शाह
मंगलवार को मुंबई में बीसीसीआई की एजीएम हुई थी, यहां बोर्ड के सचिव जय शाह ने साफ किया कि टीम इंडिया साल 2023 में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान ट्रैवल नहीं करेगा। भारत की मांग है कि इस टूनार्मेंट को किसी न्यूट्रल स्थान पर करवाया जाए। क्योंकि जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं, ऐसे में माना गया कि लगभग पाकिस्तान से यह टूनार्मेंट छिन ही गया है।
भारत-पाकिस्तान नहीं खेलते कोई द्विपक्षीय सीरीज
इसी के बाद पाकिस्तान के खेमे में बौखलाहट देखने को मिली। बता दें कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं। दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध अभी इतने बेहतर नहीं हैं कि द्विपक्षीय सीरीज हो पाए। हालांकि, दोनों आईसीसी के टूनार्मेंट में एक-दूसरे के सामने होते हैं।
पाकिस्तान में होना है एशिया कप-2023
अगर आईसीसी के फ्यूचर प्रोग्राम की बात करें तो एशिया कप-2023 पाकिस्तान में होना है, साथ ही 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी भी पाकिस्तान में होनी है। वहीं भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में होना है, पाकिस्तान ने इसी टूनार्मेंट का बायकॉट करने की बात कही है।
Also Read : इस दिवाली तेल से नहीं पानी से जल उठेंगे दीये, जानें कैसे?
Also Read : नाना पटोले और परसादी लाल मीणा ने श्री राम से कर दी राहुल गांधी की तुलना, भाजपा बोली-चापलूसी की हदें की पार
Also Read : हादसे से पहले पायलट ने कंट्रोल रूम को दी थी खराब मौसम की जानकारी, दोनों में हुई बातचीत आई सामने
Also Read : दिल्ली में पार्टी को मजबूत बनाएं प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता : जयंत चौधरी
Also Read : इंटरपोल महासभा: क्या आप भारत के मोस्ट वॉन्टेड सईद और दाऊद को भारत को सौंपेंगे? सवाल पर फंसे पाक प्रतिनिधि
Also Read : इंटरपोल महासभा: आतंक के खिलाफ विश्व को एकजुट होना होगा : पीएम मोदी