इंडिया न्यूज: दक्षिण अमेरिका देश पराग्वे के नए राष्ट्रपति सैंटियागो पेना बने है। बता दे सैंटियागो पेना 44 साल के हैं। सैंटियागो पेना पराग्वे में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में रूढिवादी नेता सैंटियागो पेना ने जीत दर्ज की है। सैंटियागो एक अर्थशास्त्री हैं। पेना की जीत के साथ ही तय हो गया है कि पराग्वे में एक बार फिर दक्षिणपंथी कोलोराडो पार्टी की सरकार बनेगी। पराग्वे में बीते 76 सालों में अधिकतर समय कोलोराडो पार्टी की ही सरकार रही है। पूरे दक्षिण अमेरिकी क्षेत्र में जहां वामपंथी सरकारों की सत्ता में वापसी हो रही है, वहीं पराग्वे में अभी भी दक्षिणपंथी राजनीति का दबदबा है।

  • 44 साल के हैं सैंटियागो पेना
  • अर्थशास्त्री हैं नए राष्ट्रपति
  • सैंटियागो पेना को 43 प्रतिशत वोट मिले
सैंटियागो ड्रग्स के कारोबार को खत्म करने के किए हैं वादे

पराग्वे में कुल 99 प्रतिशत वोटों में से सैंटियागो पेना को 43 प्रतिशत वोट मिले। पेना ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को नौकरी देने, ऊर्जा की कीमतों को कम करने और ड्रग्स के कारोबार को खत्म करने जैसे बड़े वादे किए हैं।