लोगों से माफी मांगी
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी को रफियाबाद में चुनावी सभा करनी थी। नसरल्लाह की मौत की खबर के बाद रूहुल्लाह ने रफियाबाद में सभा रद्द कर लोगों से माफी मांगी।
रूहुल्लाह ने माफ़ी मांगते हुए ट्विटर पर लिखा, “राफ़ियाबाद के प्यारे भाइयों. मैं आपके पास आ रहा था और आपसे वहाँ मिलना चाहता था. एक बड़ी त्रासदी के कारण मुझे अपना कैंपिंग प्रोग्राम रद्द करना पड़ रहा है. मैं बहुत दुखी हूँ और कृपया मुझे माफ़ करें कि मैं नहीं आ सका. मैं आप सभी के इस प्यार के लिए आभारी हूँ. मैं जल्द ही आपके साथ वहाँ पहुँचूँगा, इंशा अल्लाह.”
महबूबा ने उन्हें बताया शहीद
कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने भी नसरल्लाह की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने अपना चुनाव कार्यक्रम रद्द करते हुए ट्विटर पर लिखा. मैं लेबनान और गाजा के शहीदों, ख़ास तौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कल अपना अभियान रद्द कर रही हूँ. हम दुख और आदर्श प्रतिरोध की इस घड़ी में फ़िलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं.
इसके अलावा महबूब मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती ने भी अपनी माँ की तरह प्रतिक्रिया देते हुए संवेदना व्यक्त की और इसराइल को हत्यारा बताया.
महीनों तक करता रहा प्लान…,जानें क्यों 27 सितंबर को ही चुना गया नसरल्लाह के मौत का दिन