China Coronavirus: चीन में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचाया हुआ है। बड़ी संख्या में लोग यहां कोरोना पॉजीटिव पाए जा रहे हैं। इसी बीच चीन से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है। खबर के मुताबिक, युवा यहां पर जानबूझकर खुद को कोरोना संक्रमित कर रहे हैं।
आपको बता दें कि चीन की एक बड़ी आबादी ऐसी भी है जिसे अभी तक कोविड वैक्सीन ही नहीं मिली है। ऐसे में चीन में अब कई युवाओं का ये कहना है कि वह सभी अगर एक बार कोरोना से संक्रमित हो जाएंगे। तो उन लोगों में एंटीबॉडी बन जाएगी। जिसकी वजह से फिर वह दोबारा संक्रमण से बचे रहेंगे। इसी वजह से वह लोग खुद को जानबूझकर संक्रमित कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक शंघाई में एक 27 वर्षीय कंप्यूटर कोडर ने कहा है कि वह खुद को वायरस के संपर्क में लाए। इसे लेकर उनका यह मानना है कि इससे वह ठीक हो जाएंगे। जिसके बाद छुट्टियों के वक्त उन्हें कोविड नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं लगी है। कोविड के कारण वह अपना प्लान नहीं चेंज कर सकते हैं। कोडर ने कहा कि एक बार कोरोना संक्रमित होने के बाद वह जल्दी रिकवर हो जाएंगे। जिससे उन्हें दोबारा संक्रमण नहीं होगा।
इसके अलावा शंघाई की एक 26 वर्षीय महिला ने बताया कि वह अपने कोरोना पॉजिटिव दोस्त से मिलने गई थी। ताकि वह भी कोविड संक्रमित हो जाए। उसने बताया कि उसकी रिकवरी होने में काफी ज्यादा वक्त लग गया था। दोस्त ने बताया कि यह सर्दी लगने जैसा मगर बेहद ही खतरनाक था।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…