India News (इंडिया न्यूज), Wad Madani Bomb Blast on Masjid: मध्य सूडान के गीजीरा प्रांत की राजधानी वाड मदनी में एक मस्जिद पर हवाई हमले में 31 लोगों की मौत हो गई। एक स्थानीय गैर-सरकारी समूह ने यह जानकारी दी है। बता दें कि वाड मदनी प्रतिरोध समिति ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “रविवार को युद्धक विमानों ने शाम की नमाज के बाद शेख अल-जेली मस्जिद और पड़ोसी इलाके अल-इम्तिदाद पर विस्फोटकों से बमबारी की।” रिपोर्ट के मुताबिक, समिति ने कहा कि इस हमले में 31 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, इनमें से 15 शवों की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य अज्ञात शवों की पहचान की जा रही है। अभी तक इस घटना पर किसी भी पक्ष की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) के वाड मदनी से हटने के बाद अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने गीजीरा प्रांत पर नियंत्रण कर लिया था।