विदेश

पेशावर मस्जिद बलास्ट : मौत का आंकड़ा 90 तक बढ़ा, 100 से ज्यादा जख्मी

Peshawar mosque blast :सोमवार को पाकिस्तान के पेशावर में हुए आत्मधाती हमले में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 90 पहुंच चुका है, वहीं 100 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। भारत ने सोमवार को पाकिस्तान के पेशावर में हुए घातक आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर लिखा, “भारत कल पेशावर में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने इतने लोगों की जान ले ली है।”

 

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली हमले की जिम्मेदारी

विस्फोट सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे मस्जिद के सेंट्रल हॉल में हुआ, जब एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि मस्जिद के मलबे से शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर नमाज के दौरान अग्रिम कतार में मौजूद था, तभी उसने खुद को उड़ा लिया। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

 

घटनास्थल पर मिला संदिग्ध हमलावर का सिर

जियो न्यूज से बात करते हुए पेशावर के कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) मोहम्मद एजाज खान ने कहा कि विस्फोट एक आत्मघाती हमला प्रतीत होता है और घटनास्थल पर संदिग्ध हमलावर का सिर भी मिला है। जियो न्यूज ने मोहम्मद एजाज खान के हवाले से कहा कि यह संभव है कि हमलावर विस्फोट से पहले ही पुलिस लाइन में मौजूद था और उसने प्रवेश करने के लिए एक आधिकारिक वाहन का इस्तेमाल किया हो।

 

एक दिन का राजकीय शोक

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मुहम्मद आजम खान ने हमले के बाद मंगलवार को प्रांत में एक दिन के शोक की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सूबे में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

महाराष्ट्र में फिर आएगी महायुति सरकार! BJP ने झोंकी पूरी ताकत, जानिए क्यों कही जा रही ऐसी बात?

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होने वाला…

32 mins ago

सपने में मरा हुआ व्यक्ति आने लगे नजर तो क्या हैं इसके संकेत? अगर आपके साथ भी ऐसा है तो हो जाएं सावधान!

Dead People in Dreams: नींद के दौरान सपने देखना एक प्राकृतिक घटना है। कुछ लोगों…

37 mins ago

सौभाग्य सुंदरी तीज आज, अगर आप भी हैं मांगलिक, तो दोष खत्म करने के लिए जरूर करें ये व्रत!

Saubhagya Sundari Teej 2024: मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने कई महत्वपूर्ण…

1 hour ago