इंडिया न्यूज, मनीला:
Philippines Typhoon Destruction फिलीपींस में तूफान ने कहर बरपा दिया है। टाइफून राई नाम के इस तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान मध्य विसाय क्षेत्र और पश्चिमी विसाय में हुआ है। अब तक कुल मिलाकर 200 ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 240 लोग घायल हुए हैं व 50 से ज्यादा लापता हैं। मध्य फिलीपींस में पिछले हफ्ते गुरुवार व शुक्रवार को तूफान आया और मनीला बुलेटिन ने इससे हुई तबाही की कल जानकारी दी। अधिकारी भूस्खलन और विनाशकारी बाढ़ से बड़ी संख्या में हुई मौत की संख्या का पता लगाने में जुटे हैं।
Read More : Storm America Update अकेले केंटकी में तूफान ने लीली 70 से ज्यादा जिंदगियां
तूफान के कारण करीब आठ लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इनमें से लगभग तीन लाख लोग अपने घर छोड़कर भाग गए हैं। फिलीपीन नेशनल पुलिस (पीएनपी) के प्रवक्ता कर्नल रोडरिक आगस्टस अल्बा ने मनीला बुलेटिन के साथ बातचीत में कहा कि टाइफून राई से अब तक 208 लोगों की मौत हो गई और 239 जख्मी हैं । इसके अलावा 52 लापता हैं। प्रवक्ता ने कहा कि तूफान के कारण 7,80,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए और इनमें से तीन लाख से ज्यादा मजबूर होकर अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण कम से कम 227 शहरों और कस्बों में बिजली ठप हो गई। अब तक 21 क्षेत्रों में बिजली को बहाल किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि तीन क्षेत्रीय हवाई अड्डे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनमें से दो बंद हैं। शनिवार को राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने हवाई सर्वेक्षण किया और दो अरब पेसो (तीन अरब रुपए से ज्यादा) की मदद देने का वादा किया। दक्षिणी लेयटे प्रांत में मासिन शहर के अधिकारियों से उन्होंने मुलाकात भी की।
Read More : Weather North India Cold Update जम्मू में 14 साल बाद सर्वाधिक ठंड
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…