India News (इंडिया न्यूज), Philippines Volcano Video: अचानक गैस का गोला फटा और चारों तरफ काला धुआं आसमान बन गया…ऊंचाई से मलबे के रूप में मौत बहकर आती हुई दिखाई दे रही थी…ये खौफनाक दृश्य किसी फिल्म का नहीं बल्कि हाल ही में फिलीपींस के कनलाओन में नजर आया। जहां सोमवार दोपहर का अचानक एक विस्फोट हुआ, ऐसा लगा जैसे न्यूक्लियर ब्लास्ट हुआ हो लेकिन असल में ज्वालामुखी फटा था। इस इरप्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई है। डराने वाली बात ये भी है कि ये ज्वालामुखी जहां फटा था, वहां काफी आबादी बसी हुई है।
दअसल, फिलीपींस के माउंट कनलाओन में 9 दिसंबर की दोपहर को एक ज्वालामुखी अचानक फट गया। इस ज्वालामुखी से राख और गैस का बादल उछा को 3 हजार मीटर तक फैल गया। आसमान और हवा में घुला जहर देखकर इस इलाके के आस-पास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, वहां के नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने तत्परता दिखाई और करीब 87,000 लोगों को तेजी से वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यहां पर 6 किलोमीटर के दायरे में आने वाली सभी जगहों को खाली करवाया गया है। इसके बाद इलाके में फैली आग को बुझाने का ऑपरेशन घंटों चला।
इस ज्वालामुखी विस्फोट के कई वीडियो सामने आए हैं। जो अलग-अलग जगहों से लिए गए हैं। इन वीडियोज में खौफनाक नजारा देखकर लोग कांप गए हैं। इसके खौफनाक मंजर के बाद फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने तीन गुने खतरे की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में कहा गया है कि एक विस्फोट के बाद कई और खतरनाक विस्फोट हो सकते हैं और ये ज्वालामुखी किसी भी वक्त पीक प्वाइंट पर पहुंच जाएगा।
जिस चीज ने पिछले साल ली लाखों लोगों की जान, उसी को लेकर WHO ने किया बड़ा एलान…हर तरफ खुशी का माहौल
Today Rashifal of 11 January 2025: इन 5 राशियों को झेलना पड़ सकता है भारी…
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: रियल एस्टेट की दुनिया में तेजी से उभरते आर्बिट…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…