India News (इंडिया न्यूज), PIA Flights Cancelled: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) बंद होने की कगार पर पहुंच चुका है। ईंधन की कमी के कारण पिछले 11 दिनों में कंपनी ने अपनी 500 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दी है।

537 विमानों की उड़ानें हुई रद्द

बता दें कि, पीआईए अपने इतिहास में सबसे खराब दिनों से गुजर रही है। पाकिस्तान स्टेट आयल (पीएसओ) ने अपने बकाया भुगतान को लेकर ईंधन आपूर्ति में कटौती कर दी है। इस बड़े कदम ने एयरलाइंस को 13 अक्टूबर से 537 विमानों की उड़ानों को रद्द करने के लिए बाध्य कर दिया है।

इन शहरों में उड़ानें रद्द

जानकारी के मुताबिक, कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, क्वेटा, मुल्तान, पेशावर और अन्य शहरों से बीते गुरुवार को 49 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं। पीआईए ने हाल ही में पीएसओ को दो दिन की ईंधन आपूर्ति के बदले 22 करोड़ पाकिस्तानी रुपये में भुगतान किया था। पीआईए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमीर हयात ने इस वित्तीय संकट, विमानों का संचालन बंद होने और निजीकरण प्रक्रिया के बीच कर्मचारियों को एक पत्र लिखकर भेजा है।

पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि, एयरलाइंस ने पाकिस्तान स्टेट ऑयल (PSO) को 500 मिलियन पाकिस्तानी रुपयों का भुगतान कर दिया है। इसमें रोजाना बेसिस पर हवाई ईंधन के लिए भुगतान किया जा रहा है। वहीं फिलहाल पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस सउदी अरब, कनाडा, चीन समेत कई दूसरे मुनाफे वाले रूट्स के उड़ानों के लिए हवाई ईंधन की खरीदारी कर रहा है।

ये भी पढ़े