India News(इंडिया न्यूज),Pig Heart Transplant: आज का दौर साइंस का है जहां साइंस ने गजब की उपलब्धी हासील कर ली है। जहां अब कुछ भी असंभव नहीं है। इसी संबंध में एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां डॉक्टरों ने इंसान के शरीर में सूअर का दिल ट्रांसप्लांट किया। हलाकि सूअर का दिल लगवाने वाले व्यक्ति की ट्रांसप्लांट के 40 दिन बाद मौत हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि, यह इस तरह का दूसरा मामला है।
जानिए कैसे हुआ था ट्रांसप्लांट
इस मामले से संबंधी जारी रिपोर्ट के अनुसार, 58 वर्षीय लॉरेंस फौकेट के शरीर में बीते 20 सितंबर को सूअर का दिल ट्रांसप्लांट किया था। जहां सर्जरी के बाद वह लगभग छह सप्ताह तक जीवित रहे और बीते सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि, फौकेट ने अपनी सर्जरी के बाद अपने परिवार के सदस्यों के साथ शानदार वक्त बिताया। इसके साथ ही अस्पताल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि, डॉक्टरों ने लॉरेंस फौकेट को बचाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन उन्हें बचाया न जा सका और आखिरकार उन्होंने 30 अक्टूबर को दम तोड़ दिया।
एक नजर
इसके साथ ही अस्पताल के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि, फौसेट नौसेना से सेवानिवृत्त प्रयोगशाला तकनीशियन थे। जब वह मैरीलैंड अस्पताल आए तो अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें दिल ट्रांसप्लांट के लिए मना कर दिया गया था। वहीं इस मामले को लेकर फौसेट की पत्नी ऐन ने कहा कि, उनके पति ‘जानते थे कि उनके पास समय कम है, वे इस बात को लेकर चिंतित रहते थे लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे इतने लंबे समय तक जीवित रहेंगे।
ये भी पढ़े
- Israel-Hamas War: हमास के कब्जे से कई विदेशी नागरिकों को मिली आजादी, मिस्र ने निभाई बड़ी भूमिका
- karwa Chauth Dish: करवा चौथ की रात को बनाएं ये व्यंजन, जानें बनाने की विधि