Plane Crashed Into Residential Area In America

दो लोगों की मौत, कई घायल
इंडिया न्यूज, कैलिफोर्निया:

अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में एक विमान उस समय हादसे का शिकार  हो गया जब वह रिहायशी इलाके के ऊपर उडान भर रहा था। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।  बताया जा रहा है कि विमान का मलबा घरों के ऊपर गिरा जिससे कम से कम 10 घरों में आग लग गई।

लोगों में मची अफरा-तफरी (Plane Crashed Into Residential Area in America)

हादसे के बाद लोगों में एक दम से अफरातफरी मच गई। लोग घरों से निकलकर बाहर भागने लगे। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर जल्द ही हालात पर काबू पा लिया। घटना की सूचना मिलते ही सैन डिएगो के दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। डिप्टी फायर चीफ जस्टिन मत्सुशिता ने कहा कि घटना बहुत ही दर्दनाक थी। पार्सल ट्रक में बैठा एक शख्स जिंदा जल गया। पार्सल कंपनी ने कहा कि हम अपने कर्मचारी के खोने से दुखी हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

(Plane Crashed Into Residential Area in America)

Connect With Us : Twitter Facebook