India News (इंडिया न्यूज), PM Modi On Russia Ukrain War: दुनिया भर के चार देश जंग के हालातों से गुजर रहे हैं। ऐसे में रूस दौरे के बाद जब पीएम मोदी यूक्रेन पहुंच रहे हैं तो कई देशों ने उम्मीद जताई है कि वहां रूस-यूक्रेन जंग शांति की बात होगी। इस कुछ ऐसी डिटेल्स सामने आई हैं, जिसकी वजह से ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ मिलकर चार देशों में शांति के लिए मास्टर प्लान बनाया है, जिसके तहत रूस-यूक्रेन के अलावा ईरान-इजरायल (Iran-Israel) के बीच भी शांति कायम हो सकती है।
पीएम मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस यात्रा कर चुके हैं और अब यूक्रेन पहुंच रहे हैं। इससे पहले बुधवार पीएम मोदी ने को पोलैंड में दिए भाषण में कहा कि ‘भारत युद्ध में नहीं शांति में विश्वास करता है। ये युद्ध नहीं बल्कि एकजुट होकर पूरी मानव जाति के लिए खतरा पैदा करने वाली चुनौतियों से लड़ने का समय है’। उन्होंने भारत का रुख साफ करते हुए कहा है कि ‘भारत कूटनीति और संवाद पर जोर दे रहा है’। इस स्टेटमेंट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध को शांतिपूर्ष तरीके से खत्म करने के संवाद पर जोर देंगे।
अब Israel से रहम की भीख मांगेगा Iran! इस ताकतवर देश ने कर दिया कुछ ऐसा काम
इससे पहले पीएम मोदी ने इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की थी, इस दौरान बंधकों की तत्काल रिहाई, युद्ध विराम और मानवीय सहायता जैसे मुद्दों पर बात हुई। ऐसे में भारत की इमेज शांति करवाने की कोशिश करने वाले देश के रूप में उभरी है।
रूस-यूक्रेन और ईरान-इजरायल के बीच जंग के हालातों के बीच अमेरिका की भूमिका सामने आई है। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक्टिव हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह को मौजूदा हालतों पर बात करने के लिए अमेरिका भेजा है। अब देखना होगा कि भारत की ये नेक कोशिशें कितनी कामयाब होती हैं।
Aaj ka Rashifal: शुक्रवार, 3 जनवरी को शुक्र शनि के साथ कुंभ राशि में गोचर…
नवंबर के चुनाव के बाद से यूक्रेनी नेता ने ट्रंप और उनकी टीम के साथ…
Numerology 03 January 2025: आज पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और शुक्रवार है। चतुर्थी…
Aaj ka Mausam: ए साल में ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक,…
भारत में ईंधन के रेट कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के…
इसके अलावा, न्यू ऑरलियन्स हमले और लास वेगास साइबरट्रक विस्फोट के बीच संभावित संबंध के…