विदेश

PM Modi Austria Visit:’चर्चा को लेकर उत्सुक हूं…’, प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रियाई चांसलर से की मुलाकात

India News (इंडिया न्यूज),PM Modi Austria Visit: रूस की दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रिया पहुंच चुके हैं। वियना में ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी के लिए डिनर का आयोजन किया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। डिनर के लिए पीएम मोदी का स्वागत करते हुए ऑस्ट्रियाई चांसलर नेहमर ने कहा कि, आपका स्वागत करना मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है। मैं आपकी यात्रा के दौरान राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं का इंतजार कर रहा हूं।

भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत-पीएम मोदी

नेहमर ने ट्वीट कर पीएम मोदी के स्वागत की तस्वीरें भी शेयर कीं है। नेहमर के ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, आपसे मिलकर खुशी हुई। भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है, आने वाले समय में यह और मजबूत होगी। दोनों देश वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी की मुलाकात की मेजबानी किया

जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, भारत-ऑस्ट्रिया साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी बातचीत के लिए ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने मेजबानी की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। इसमें द्विपक्षीय साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने पर चर्चा होगी। इस दौरान जायसवाल ने वियना में दोनों नेताओं की एक तस्वीर भी साझा की।

जायसवाल ने आगे कहा कि, “इस साल दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, ऐसे में यह महत्वपूर्ण यात्रा भारत-ऑस्ट्रिया संबंधों को नई गति प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी बुधवार को ऑस्ट्रिया गणराज्य के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे और नेहमर के साथ बातचीत करेंगे। बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर भारत और ऑस्ट्रिया के व्यापारिक नेताओं को भी संबोधित करेंगे।

ऑस्ट्रियाई चांसलर ने किया ट्वीट

ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने ट्वीट किया, “वियना में आपका स्वागत है, पीएम नरेंद्र मोदी। ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात है। ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और साझेदार हैं। मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

पीएम मोदी ने नेहमर को दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि, चांसलर कार्ल नेहमर, वियना में आपसे मिलकर खुशी हुई। भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है और आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगी।

पीएम ने स्वागत के लिए नेहमर का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “चांसलर कार्ल नेहमर, गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपका आभार। मैं कल हमारी चर्चाओं का इंतजार कर रहा हूं। हमारे देश वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

ऑस्ट्रिया में भारतीय मूल के लोगों से मिले PM मोदी

ऑस्ट्रिया पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। साथ ही पीएम ने हाथ जोड़कर भारतीय मूल के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर भी मौजूद थे।

Telangana: सट्टेबाजी ने छीन ली जिंदगी, इंजीनियरिंग छात्र ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान -IndiaNews

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

बुरी खबर! विराट कोहली को गर्मी दिखाना पड़ेगा भारी, लग सकता है बैन! धक्का कांड की जांच करेगा ICC

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 10वें ओवर के बाद विराट कोहली सामने से आते हैं…

3 minutes ago

सैम कोंस्टास का शानदार डेब्यू, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में बुमराह को लिया टारगेट, विवादों का भी हुआ सामना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शुरू हुआ,…

6 minutes ago

संभल में दबा मिला मृत्यु का कुंआ, भगवान शिव से जुड़ा है सिधा कनेक्शन! इस से जुड़ा है ये रहस्य

Mrityu Koop: त्तर प्रदेश के संभल जिले में कुएं और बावड़ियां मिलने का सिलसिला जारी…

12 minutes ago

Lucknow Tiger Terror: लखनऊ में बाघ ने मचाई दहशत! वन विभाग की टीमें हुई अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Tiger Terror: लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में बाघ की दहशत…

20 minutes ago