India News (इंडिया न्यूज़),BRICS Summit South Africa: पीएम मोदी साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं। वो वहां जोहान्सबर्ग ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल होने के लिए मंगलावार 22 अगस्त को पहुंचे थे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) के दौरान बुधवार को जोहान्सबर्ग में पीएम नरेंद्र मोदी चीन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के अपने समकक्षों के साथ लीडर्स रिट्रीट में शामिल हुए। ब्रिक्स का किस तरह विस्तार किया जाए, इसको लेकर इन देशों के बीच बातचीत हुई। वहीं, पीएम मोदी की मुलाकात दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से भी हुई।
मंच पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज देख रूके पीएमो मोदी
बता दें इन वैश्विक सम्मेलन में जब नेताओं की मुलाकात होती है तो फोटो सेशन भी आयोजित की जाती। ऐसे ही एक फोटो सेशन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मंच पर चढ़े। हालांकि, मंच पर चढ़ने के बाद पीएम मोदी एक-दो कदम चले ही होंगे कि वो अचानक रूक गए। दरअसल, मंच पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगे झंडे की स्टीकर को जमीन पर देखा। जैसे ही पीएम मोदी की तिरंगे झंडे की स्टीकर पर ध्यान गई वैसी ही उन्होंने झंडे को उठाया और अपने कोर्ट के पॉकेट में रख लिया।
मंच पर क्यों रखा गया था झंड़ा
बता दें तिरंगे झंडे के स्टीकर को मंच पर इसलिए रखा गया था ताकी दोनों नेताओं को यह पता चल सके कि उन्हें कहां पर खड़ा रहना है। तिरंगा झंडा को एक मार्कर के तौर पर मंच पर रखा गया था। हालांकि सिरिल रामफोसा गलती से अपने देश के झंडे पर कदम रख चुके थे। पीएम मोदी को राष्ट्रीय ध्वज उठाते देखकर वो भी जमीन पर देखने लगे और फिर झंडे को उठाकर अपने अधिकारी को दे दिया।
ये भी पढ़ें –
- Chandrayaan-3 Landing: लैेंडिंग की प्रक्रिया शुरु होने का इंतजार, अंतिम 15 मिनट अहम, AI के पास रहेगा नियंत्रण
- Ramnagar Crime News : “मॉर्निंग वॉक पड़ा महंगा” एक युवक को लुटेरों ने लूटी चैन, पुलिस कर रही जांच