India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Egypt Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के काहिरा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद प्रधानमंत्री मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर थे। इस दैरान पीएम ने मिस्र के काहिरा में गीज़ा के महान पिरामिड का दौरा किया। वहीं दूसरे दिन की शुरुआत अल-हकीम मस्जिद के दौरे के साथ कि। अल-हकीम मस्जिद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काहिरा में स्थित हेलियोपोलिस वार मेमोरियल (युद्ध कब्रिस्तान) का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया।
सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी
योग शिक्षक से मिले
पीएम नरेंद्र मोदी ने काहिरा में मिस्र के योग टीचरों रीम जाबक और नाडा एडेल से मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मिस्र की योग प्रशिक्षक रीम जाबक ने कहा कि ‘यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उनके पास योग और मिस्र व दुनिया भर में इसके महत्व को संबोधित करने के लिए समय है।’
शनिवार को काहिरा पहुंचे थे पीएम मोदी
यह भी पढ़े-