India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi France Visit,फ्रांस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक दो दिवसीय यात्रा के लिए पेरिस (फ्रांस) पहुंच चुके हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर पीएम मोदी को बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। होटल प्लाजा एथेनी के बाहर भारतीय समुदाय ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी के पेरिस पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह दिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पेरिस के एक होटल के बाहर भारतीय समुदाय के लोग एकत्रित हुए और लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए।
भारतीय मूल के एक व्यक्ती ने कहा कि मैं मोदी जी से तीसरी बार मिला हूं, बहुत अच्छा लगा मिलकर। मोदी जी जब-जब फ्रांस आते हैं मैं उनसे मिलता हूं। हमें बहुत अच्छा लगता है जब हमारे देश के प्रधानमंत्री यहां आते हैं और हमसे मुलाकात करते हैं।
14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल डे समारोह
बता दें सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल डे समारोह में हिस्सा लेगी, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशिष्ट अतिथि होंगे। पहले भी बैस्टिल दिवस परेड में कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है। हालांकि इस बार, पीएम मोदी एकमात्र गणमान्य व्यक्ति होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी 25वें वर्ष में पहुंच गई है। यह फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है, जिसे बैस्टिल डे के रूप में भी जाना जाता है। यह हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है। बैस्टिल दिवस परेड समारोह का मुख्य आकर्षण है।
ये भी पढ़ें – केजरिवाल दिल्ली में 300 झील बनाने की बात करते थे आज गली-गली तलाब बने हैं: Anurag Thakur