India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दो दिवसिय दौरे पर हैं। ऐसे में वो पेरिस पहुंच चुके हैं। उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। फ्रांस के दौरे के बाद पीएम मोदी दुबई भी जाएंगे। बता दें प्रधानमंत्री की यह छठी फ्रांस यात्रा है। उनकी सबसे हालिया यात्रा हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी।
यात्रा से जुड़ी पीएम मोदी का शेड्यूल
- भारतीय समय के मुताबिक PM मोदी शाम करीब 4 बजे पेरिस पहुंच। ओरली हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया।
- शाम को करीब 7:30 (IST) बजे पीएम मोदी सीनेट पहुंचेंगे। वे सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे।
- रात करीब 8:45 (IST) बजे PM मोदी फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे। रात करीब 11 बजे (IST) पीएम ला सीन म्यूजिकेल कला केंद्र में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
- देर रात 12.30 बजे (IST) पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के द्वारा आयोजित एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे।
14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल डे समारोह
बता दें सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल डे समारोह में हिस्सा लेगी, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशिष्ट अतिथि होंगे। पहले भी बैस्टिल दिवस परेड में कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है। हालांकि इस बार, पीएम मोदी एकमात्र गणमान्य व्यक्ति होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी 25वें वर्ष में पहुंच गई है। यह फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है, जिसे बैस्टिल डे के रूप में भी जाना जाता है। यह हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है। बैस्टिल दिवस परेड समारोह का मुख्य आकर्षण है।
ये भी पढ़ें – केजरिवाल दिल्ली में 300 झील बनाने की बात करते थे आज गली-गली तलाब बने हैं: Anurag Thakur