होम / PM Modi in Egypt: नरेंद्र मोदी को मिस्र ने दिया ‘ऑर्डर ऑफ द नील’, 9 साल में 13 देशों ने पीएम को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

PM Modi in Egypt: नरेंद्र मोदी को मिस्र ने दिया ‘ऑर्डर ऑफ द नील’, 9 साल में 13 देशों ने पीएम को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

Roshan Kumar • LAST UPDATED : June 25, 2023, 3:11 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi in Egypt, काहिरा: पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने काहिरा में PM मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द नील’ पुरस्कार से सम्मानित किया। ‘ऑर्डर ऑफ द नील’ मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है। पीएम नरेंद्र मोदी ने काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कई समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • मस्जिद का दौरा किया
  • कई लोगों से मिले
  • 13 देशों ने नवाजा

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के काहिरा में हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहादत देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने काहिरा में अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया। ये मस्जिद दाऊदी बोहरा समुदाय की है। इस मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति भी मौजूद हैं।

योग शिक्षक से मिले

पीएम नरेंद्र मोदी ने काहिरा में मिस्र के योग टीचरों रीम जाबक और नाडा एडेल से मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मिस्र की योग प्रशिक्षक रीम जाबक ने कहा कि ‘यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उनके पास योग और मिस्र व दुनिया भर में इसके महत्व को संबोधित करने के लिए समय है।’

13 सम्मान 9 साल में

पिछले नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले।  यह 13वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है जो दुनिया भर के विभिन्न देशों ने पीएम मोदी को प्रदान किया है। इससे पहले मोदी मई में ऑस्ट्रेलिया औप पपुआ न्यू गिनी के दौरे पर गए थे तब पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जेनरल सर बाब दबाई ने पीएम मोदी को ग्रैंड कैम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु दिया था। य़ह वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। फिजी के पीएम सितीवेनी राबुका ने ‘कम्पैनियन ऑफ दे ऑर्डर ऑफ फिजी’ से भारतीय प्रधानमंत्री को था। यह फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT