India News(इंडिया न्यूज),PM Modi Greece Visit: पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में उपस्थित हुए थे। जिसके बाद आज ब्रिक्स सम्मेलन की समाप्ती के बाद पीएम मोदी ग्रीस के लिए रवाना हो गए। जहां पीएम मोदी शुक्रवार को ग्रीस के दौरे पर रहेंगे। जिस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ग्रीस के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जोहानिसबर्ग में होटल के बाहर प्रवासी भारतीयों का अभिवादन किया।

पीएम मोदी का ग्रीस दौरे का लक्ष्य

पीएम कार्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बता दें कि, ब्रिक्स सम्मेलन के समापन होने के बाद पीएम मोदी अभी ग्रीस यात्रा के लिए रवाना हो गए है। जहां पर पीएम मोदी अपने समकक्ष किरियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मित्सोताकिस के साथ बातचीत कर रिश्ते को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वहीं जारी बयान में कहा गया है कि वह दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ-साथ भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत भी करेंगे।

जानिए ग्रीस दौरा क्यों है खास

ग्रीस के यात्रा पर निकले को लेकर कई सारी अटकले लगाई जा रही है। तो जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी की यह यात्रा 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। इससे पहले भारत से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था। इंदिरा के दौरे के बाद ग्रीक प्रधानमंत्री एंड्रियास पापंड्रेउ ने तीन बार भारत का दौरा किया। पहला दौरा नवंबर 1984 में इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार के लिए, दूसरी यात्रा जनवरी 1985 में परमाणु निरस्त्रीकरण पर एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए और तीसरी बार जनवरी 1986 में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में द्विपक्षीय राजकीय यात्रा पर आए थे।

ये भी पढ़े