India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi US Visit, अमेरिका: पीएम मोदी अमेरिका के लिए भारत से निकल चुके है। रास्तें में उन्होंने अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी अमेरिका की राजधान Washington DC के बाद New York जाएंगे। New York में वह किन-किन लोगों से मिलेंगे इसकी लिस्ट आ गई है।
- कुल 24 लोगों से मिलेंगे
- कई कंपनियों के सीईओ शामिल
- प्रवासी भारतीय से भी मिलेंगे
New York में पीएम नरेंद्र मोदी लगभग 24 लोगों से मिलेंगे, जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ और बहुत कुछ शामिल हैं।
इन लोगों से मिलेंगे
पीएम मोदी टेस्ला के Co- Founder एलोन मस्क,एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह) पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ पीटर आग्रे, डॉ स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन से मुलाकात करेंगे।
कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
अपने अमेरिका दौरे में पीएम कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में International Yoga Day के मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वह White House जाएंगे जहां उनका राजकीय स्वागत किया जाएगा। President बाइडेन उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे। पीएम मोदी कई प्रवासी भारतीय के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। अमेरिका की Vice President कमाल हैरिस और अमेरिकी विदेश मंत्री पीएम मोदी के लिए लंच का आयोजन करेंगे।
यह भी पढ़े-
- धर्म नगरी मथुरा में एक बार फिर सामने आया 20 महिलाओं के धर्म परिवर्तन का मामला
- बालासोर रेल हादसे की जांच जारी, CBI ने सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान का घर किया सील