India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar Four Points Formula To End Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विकराल रूप लेता जा रहा है। कई जानें जा रही हैं और दुनिया भर के देश इस जंग को रुकवाने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान कर दिया है कि ये जंग अगर कोई रुकवा सकता है तो वो भारत, चीन और ब्राजील हैं। अब भारत ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है और ऐसा फॉर्मूला निकाला है, जिससे ये जंग रुक सकती है। इस फॉर्मूले के बारे में पीएम मोदी (PM Modi) के मंत्री एस जयशंकर ने खुलासा कर दिया है।

दरअसल, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर हाल ही में बर्लिन पहुंचे थे और यहां पर उन्होंने रूस-यूक्रेन जंग को लेकर भारत की भूमिका पर खुलाकर बात की। उन्होंने बताया कि भारत ने ये युद्ध रुकवाने के लिए एक फॉर्मूला निकाला है। उन्होंने बर्लिन की इवेंट में कहा ‘भारत चार अहम बातें मानकर आगे बढ़ रहा है। पहली- ये शांति का वक्त है। दूसरी- युद्ध किसी तरह का समाधान नहीं, तीसरी- शांति की बातचीत के लिए रूस की रजामंदी जरूरी है और चौथी- भारत को इस जंग की चिंता है और इसका हल निकालने की कोशिश में लगा हुआ है’।

आग के साथ खेलना चाहता है चीन, AI के जरिए न्यूक्लियर हथियारों पर कंट्रोल करने की बना रहा है योजना! US-UK समेत तमाम देशों की उड़ी रातों की नींद

जयशंकर ने पीएम मोदी के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के रूस दौरे की बात की और बताया कि ‘रूस-यूक्रेन के बीच जंग में भारत की भूमिका पूरी तरह दोनों देशों की इच्छा पर निर्भर करती है, हम उनसे लगातार बात कर रहे हैं’। बता दें कि भारत की ओर से इस रूस-यूक्रेन जंग रुकवाने की हर संभव प्रयास हो रहा है लेकिन चीन की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। पीएम मोदी रूस के बाद यूक्रेन की यात्रा पर गए थे, दोनों जगह उन्होंने शांति पर बात की।

किसकी मौत से फूल रहा है हमास का दम? अब मांग रहा जान की भीख, देनी पड़ेगी बड़ी कुर्बानी!